Hindi

UPSC के स्टार टीचर अवध ओझा कितने पढ़े-लिखे, कितनी है कोचिंग की फीस

Hindi

अवध ओझा कौन हैं?

अवध ओझा दिल्ली के फेमस यूपीएससी टीचर हैं और कोचिंग चलाते हैं। अपनी पढ़ाने की शैली के कारण छात्रों के बीच पॉपुलर हैं। अब AAP के साथ  राजनीति में नई शुरुआत कर रहे हैं।

Image credits: social media
Hindi

अवध ओझा पोस्टमास्टर पिता के बेटे

अवध ओझा का जन्म 3 जुलाई 1984 को उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले में हुआ। उनके पिता श्रीमाता प्रसाद ओझा पोस्टमास्टर थे और मां वकील थीं।

Image credits: social media
Hindi

अवध ओझा का एजुकेशनल क्वालिफिकेशन

ओझा सर ने प्रारंभिक शिक्षा गोंडा में प्राप्त की। 12वीं फातिमा इंटर स्कूल से  की। इलाहाबाद विवि से हिस्ट्री में BA किया। हिंदी लिटरेचर में MA , LLB, MPhil, PhD की डिग्री भी ली।

Image credits: social media
Hindi

IAS बनना था सपना

बचपन से ही ओझा सर का सपना था कि वह IAS बनें। स्नातक की पढ़ाई के दौरान उन्होंने यूपीएससी की तैयारी शुरू की और दिल्ली में रहकर प्रीलिम्स पास किया, लेकिन मेंस क्वालिफाई नहीं कर पाए।

Image credits: social media
Hindi

कोचिंग की शुरुआत और प्रारंभिक कठिनाइयां

यूपीएससी में असफल होने के बाद, ओझा सर ने इलाहाबाद में कोचिंग शुरू की। शुरुआत में उनके पढ़ाने का तरीका छात्रों को नहीं भाया, जिससे कई छात्रों ने कोचिंग छोड़ दी।

Image credits: social media
Hindi

फीडबैक लेकर ओझा सर ने अपने पढ़ाने की शैली में किया सुधार

छात्रों से फीडबैक लेकर ओझा सर ने अपनी पढ़ाने की शैली में सुधार किया। इसका सकारात्मक असर हुआ और उनका नया तरीका छात्रों को पसंद आया।

Image credits: social media
Hindi

यूट्यूब चैनल के साथ बढ़ी लोकप्रियता

ओझा सर ने यूट्यूब चैनल शुरू किया, जिससे उनकी लोकप्रियता में और वृद्धि हुई। उनके यूपीएससी कोचिंग वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने लगे।

Image credits: social media
Hindi

अवध ओझा की संपत्ति

वर्तमान में ओझा सर की नेटवर्थ करीब 11 करोड़ रुपये है। वह एक सफल शिक्षाविद होने के साथ-साथ मोटिवेशनल स्पीकर भी हैं। हालांकि शुरुआत में उन्हें आर्थिक तंगी का भी सामना करना पड़ा था।

Image credits: social media
Hindi

ओझा सर की कोचिंग फीस

ओझा सर के यूपीएससी कोचिंग की फीस कोर्स वाइज अलग-अलग है। वहीं जीएस फाउंडेशन कोर्स की फीस ऑनलाइन मोड में 80,000 रुपये है (GST के साथ) जबकि ऑफलाइन मोड में फीस 1.2 लाख रुपये है।

Image credits: social media
Hindi

ओझा सर ने राजनीति में रखा कदम

हाल ही में ओझा सर ने आम आदमी पार्टी (AAP) जॉइन की और अपनी राजनीति की शुरुआत की। अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व में उन्होंने शिक्षा के क्षेत्र में सुधार के लिए काम करने का संकल्प लिया।

Image credits: social media

IAS नहीं बने, लेकिन UPSC टीचर बन चमके अवध ओझा, अब AAP में एंट्री

मुकेश अंबानी की बेटी ईशा की सैलरी कितनी? आंकड़ा सुनकर उड़ जाएंगे होश

IQ Test: ट्रिकी टर्न वाले 7 सवाल, हल कर दिखाया तो कहलाएंगे सुपरब्रेन!

कहां पढ़ते हैं ईशा अंबानी और आनंद पीरामल के बच्चे, स्कूल की फीस कितनी?