IQ Test: 7 चैलेंजिंग ट्रिकी सवाल, हल करने वाले कहलाएंगे सुपरस्मार्ट
Education Dec 03 2024
Author: Anita Tanvi Image Credits:Getty
Hindi
IQ के 8 ट्रिकी सवाल
यहां IQ के 8 ट्रिकी सवाल हैं। इनके जवाब देकर आप अपनी रीजनिंग, जीके, मैथ्स पजल, दिमागी पहेली सॉल्व करने की कैपिसिटी चेक कर सकते हैं। सभी के आंसर लास्ट में दिये गये हैं।
Image credits: Getty
Hindi
मैथ्स पजल: 1
एक आदमी ने 10 सेब खरीदे। प्रत्येक सेब की कीमत 5 रुपये थी। यदि उसने 3 सेब दिए तो उसने कितनी राशि वापस पाई?
A) 5 रुपये
B) 10 रुपये
C) 15 रुपये
D) 20 रुपये
Image credits: Getty
Hindi
सामान्य ज्ञान (General Knowledge): 2
विश्व का सबसे बड़ा महाद्वीप कौन सा है?
A) एशिया
B) अफ्रीका
C) यूरोप
D) अमेरिका
Image credits: Getty
Hindi
रीजनिंग (Number Series): 3
इस संख्या श्रृंखला में अगली संख्या क्या होगी? 2, 6, 12, 20, 30, ___
A) 40
B) 42
C) 48
D) 36
Image credits: Getty
Hindi
रीजनिंग (Logical Reasoning): 4
यदि "ALL" को "A5L12" के रूप में कोड किया जाता है, तो "BOY" का कोड क्या होगा?
A) B3Y15
B) B6Y13
C) B6Y12
D) B5Y13
Image credits: Getty
Hindi
सामान्य ज्ञान (General Knowledge): 5
भारत का राष्ट्रीय फूल क्या है?
A) गुलाब
B) कमल
C) सूरजमुखी
D) लोटस
Image credits: Getty
Hindi
मैथ्स पजल: 6
आदमी 12 घंटे में 150 KM यात्रा करता है और यात्रा की गति 10 KM प्रति घंटे बढ़ जाती है, तो पहले और दूसरे आधे रास्ते में समय का अंतर क्या है?
A) 1 घंटा
B) 1.5 घंटा
C) 2 घंटे
D) 2.5 घंटा
Image credits: Getty
Hindi
मैथ्स पजल: 7
50 सेबों में से 3 सेब बर्बाद हो जाते हैं। कितने प्रतिशत सेब बर्बाद हो गए?
A) 2%
B) 4%
C) 6%
D) 8%
Image credits: Getty
Hindi
मैथ्स पजल: 8
एक कंबल को 6 घंटे में 15% ढीला किया जाता है। यदि समय को 4 घंटे तक बढ़ा दिया जाए तो कितने प्रतिशत ढीलापन होगा?