Hindi

ब्रिलियंट माइंड्स के लिए 7 IQ सवाल, क्या आप सॉल्व कर सकते हैं?

Hindi

IQ के 7 मजेदार सवाल

यहां IQ के 7 मजेदार सवाल हैं। इनके जवाब देकर आप अपनी रीजनिंग, मैथ्स पजल, ब्लड रिलेश्न क्वेश्चन सॉल्व करने की स्किल चेक कर सकते हैं। सभी के जवाब लास्ट में दिये गये हैं। 

Image credits: Getty
Hindi

मैथ्स पजल:1

यदि 5 अंगूठियां 4 रुपये में बिक रही हैं तो 7 अंगूठियां कितने रुपये में मिलेंगी?

a) 5.60 रुपये

b) 7.50 रुपये

c) 6 रुपये

d) 7 रुपये

Image credits: Getty
Hindi

ट्रिकी क्वेश्चन: 2

आकाश में एक पक्षी उड़ रहा है। यदि वह 20 मीटर ऊंचा उड़ता है और प्रत्येक 10 मीटर पर एक चक्कर लगाता है, तो वह कितने चक्कर लगाएगा?

a) 2 चक्कर

b) 3 चक्कर

c) 4 चक्कर

d) 1 चक्कर

Image credits: Getty
Hindi

ब्लड रिलेशन (रक्त संबंध): 3

गौरव की माता का भाई राहुल है और राहुल का बेटा दीपक है। तो गौरव का दीपक से क्या संबंध है?

a) भतीजा

b) भाई

c) चाचा

d) बेटा

Image credits: Getty
Hindi

रीजनिंग (क्वांटिटेटिव एसेसमेंट): 4

एक दुकान पर एक वस्तु की कीमत में 25% की छूट दी गई है। अगर वस्तु की असल कीमत 120 रुपये है, तो छूट के बाद वस्तु की कीमत कितनी होगी?

a) 80 रुपये

b) 90 रुपये

c) 100 रुपये

d) 110 रुपये

Image credits: Getty
Hindi

पजल: 5

नाव 50 kg वजन लेकर चल सकती है। उसमें 4 व्यक्ति हैं, तो उनके वजन का औसत क्या होना चाहिए ताकि नाव अधिकतम भार सहन कर सके?

a) 10 किलोग्राम

b) 12 किलोग्राम

c) 13 किलोग्राम

d) 15 किलोग्राम

Image credits: Getty
Hindi

IQ और दिमागी पहेली: 6

घर मेें 3 लोग रहते हैं। उनकी उम्र के योगफल को 4 से गुणा किया जाए तो 84 मिलता है। उनकी उम्र का गुणनफल 24 है तो घर में कौन से लोग रहते हैं?

a) 2, 4, 8

b) 3, 3, 8

c) 4, 6, 6

d) 1, 6, 12

Image credits: Getty
Hindi

रीज़निंग (आंकिक रेखा): 7

अगर P = 3, Q = 6, R = 9, और S = 12, तो T का मान क्या होगा?

a) 15

b) 13

c) 18

d) 17

Image credits: Getty
Hindi

सभी प्रश्नों के उत्तर यहां चेक करें

1 उत्तर: a) 5.60 रुपये

2 उत्तर: d) 1 चक्कर

3 उत्तर: a) भतीजा

4 उत्तर: b) 90 रुपये

5 उत्तर: c) 13 किलोग्राम

6 उत्तर: a) 2, 4, 8

7 उत्तर: a) 15

Image credits: Getty

KBC के इन 7 सवालों पर जीती रकम हार गए थे कंटेस्टेंट्स, जानिए सही जवाब!

KBC में पूछे गए 75 लाख और 1 करोड़ के 8 सवाल, क्या आप जानते हैं सही जवाब

अरविंद केजरीवाल की IITian बेटी है टैलेंट का पिटारा, एक से बढ़कर एक हुनर

CBSE बोर्ड परीक्षा 2025 में 90+ मार्क्स पाने के 10 सीक्रेट टिप्स!