Hindi

IQ Test: इन 8 ट्रिकी सवालों का सही जवाब दे दिया, तो आप हैं मास्टरमाइंड

Hindi

IQ के 8 ट्रिकी सवाल

यहां हैं IQ के 8 ट्रिकी सवाल। इनके जवाब देकर आप अपनी रीजनिंग, मैथ्स पजल, ब्लड रिलेशन क्वेश्चन सॉल्व करने की दिमगाी क्षमता चेक कर सकते हैं। सभी के जवाब लास्ट में दिए गए हैं।

Image credits: Getty
Hindi

तर्कशक्ति प्रश्न (Logical Reasoning) प्रश्न: 1

कथन: सभी सेब फल होते हैं। कुछ फल आम होते हैं।

निष्कर्ष:

I. सभी सेब आम हैं।

II. कुछ फल सेब हैं।

विकल्प:

a) केवल निष्कर्ष I सही है

b) केवल निष्कर्ष II सही है

c) दोनों सही हैं

d) कोई नहीं

Image credits: Getty
Hindi

शब्द पजल (Word Puzzle) प्रश्न: 2

इनमें से कौन-सा शब्द बाकी से अलग है?

a) इंच

b) किलोग्राम

c) सेंटीमीटर

d) मीटर

Image credits: Getty
Hindi

ब्लड रिलेशन (रिश्तों पर आधारित सवाल) प्रश्न: 3

रामेश ने एक आदमी की ओर इशारा करके कहा- "यह मेरे दादाजी के इकलौते बेटे का बेटा है।" तो वह आदमी रामेश का कौन हुआ?

a) भाई

b) चचेरा भाई

c) चाचा

d) पिता

Image credits: Getty
Hindi

दिशा ज्ञान (Direction Sense) प्रश्न: 4

रवि 10 मीटर उत्तर की ओर चला, फिर दाएं मुड़कर 10 मीटर चला, फिर फिर से दाएं मुड़कर 10 मीटर चला। अब वह किस दिशा में देख रहा है?

a) उत्तर

b) दक्षिण

c) पूर्व

d) पश्चिम

Image credits: Getty
Hindi

मिसिंग नंबर (गणित पजल) प्रश्न: 5

3, 9, 27, 81, ?

a) 162

b) 243

c) 324

d) 729

Image credits: Getty
Hindi

समानता आधारित प्रश्न (Analogy) प्रश्न: 6

किताब : पन्ने :: अलमारी : ?

a) दरवाज़ा

b) लकड़ी

c) दराज

d) हैंडल

Image credits: Getty
Hindi

ऑड वन आउट (Odd One Out) प्रश्न: 7

इनमें से कौन-सा अलग है?

a) 2

b) 3

c) 5

d) 9

Image credits: Getty
Hindi

संख्या शृंखला (Number Series) प्रश्न: 8

2, 6, 12, 20, 30, ?

a) 42

b) 36

c) 38

d) 40

Image credits: Getty
Hindi

सभी प्रश्नों के सही उत्तर यहां चेक करें

1 सही उत्तर: b) केवल निष्कर्ष II सही है

2 सही उत्तर: b) किलोग्राम

3 सही उत्तर: a) भाई

4 सही उत्तर: b) दक्षिण

5 सही उत्तर: b) 243

6 सही उत्तर: c) दराज

7 सही उत्तर: d) 9

8 सही उत्तर: a) 42

Image credits: Getty

ये 8 सवाल सॉल्व करना हर किसी के बस का नहीं! क्या आपके पास है जवाब?

साक्षी नहीं, MS धोनी के 800 Cr के बिजनेस साम्राज्य के पीछे है ये महिला

20 डिग्रियां, 2 बार UPSC पास, भारत के सबसे पढ़े-लिखे नेता को जानिए

IIT से BTech में कौन-सी ब्रांच दिलाती है सबसे तगड़ी सैलरी? टॉप 5 कोर्स