यहां हैं IQ के 8 ट्रिकी सवाल। इनके जवाब देकर आप अपनी रीजनिंग, मैथ्स पजल, ब्लड रिलेशन क्वेश्चन सॉल्व करने की ब्रेन पावर चेक कर सकते हैं। सभी के जवाब लास्ट में दिए गए हैं।
अगर राम के बेटे का बहन का नाम सिमा है, और सिमा की मां का नाम रीता है, तो राम का रीता से क्या संबंध है?
A) भाई
B) बहन
C) पति
D) ससुर
इंसान : शरीर :: पुस्तक : ?
A) ज्ञान
B) लेखक
C) पन्ने
D) पंक्ति
एक ऐसा शब्द बताइए, जो दोनों दिशा से पढ़ा जाए, वही शब्द बने?
A) radar
B) Civic
C) Rotator
D) सभी उपर्युक्त
एक व्यक्ति ने 15 गन्ने खरीदे, जिनकी कीमत क्रमशः ₹10, ₹15, ₹20, ₹25, ₹30 और ₹35 थी। गन्ने की कुल लागत कितनी है?
A) ₹300
B) ₹250
C) ₹275
D) ₹150
एक शहर में 5000 लोग रहते हैं। 30% लोग केवल पानी पीते हैं, 40% लोग केवल जूस पीते हैं, और 20% लोग दोनों पीते हैं। कितने लोग केवल पानी पीते हैं?
A) 1500
B) 1300
C) 1000
D) 1200
क्या आप उसे देख सकते हैं लेकिन छू नहीं सकते हैं, फिर भी वह हर समय आपके पास है?
A) हवा
B) समय
C) सूरज की रोशनी
D) आपके विचार
किसी शब्द में 3 वर्ड दिए हैं। हर वर्ड को एक दूसरे से जोड़ने पर नया शब्द बनता है। जैसे
पुड़िया + पट्ट = पट्टी
कुंआ + पानी = कुंभ
अब, "कार + पट्ट = ?"
A) पार्ट
B) किताब
C) कारपेट
D) कारखाना
अक्षरों की श्रृंखला दी गई है: C, F, I, L, O, ___
A) P
B) Q
C) R
D) S
1 उत्तर: C) पति
2 उत्तर: C) पन्ने
3 उत्तर: D) सभी उपर्युक्त
4 उत्तर: C) ₹275
5 उत्तर: B) 1300
6 उत्तर: B) समय
7 उत्तर: C) कारपेट
8 उत्तर: A) P