Hindi

आप भी खुद को समझते हैं स्मार्ट? तो इन 8 IQ सवालों को सॉल्व करके दिखाएं

Hindi

IQ के 8 ट्रिकी सवाल

यहां हैं IQ के 8 ट्रिकी सवाल। इनके जवाब देकर आप अपनी रीजनिंग, मैथ्स पजल, ब्लड रिलेशन क्वेश्चन सॉल्व करने की ब्रेन पावर चेक कर सकते हैं। सभी के जवाब लास्ट में दिए गए हैं।

Image credits: Getty
Hindi

ब्लड रिलेशन (Blood Relation) सवाल: 1

अगर राम के बेटे का बहन का नाम सिमा है, और सिमा की मां का नाम रीता है, तो राम का रीता से क्या संबंध है?

A) भाई

B) बहन

C) पति

D) ससुर

Image credits: Getty
Hindi

समानताएं (Analogies) सवाल: 2

इंसान : शरीर :: पुस्तक : ?

A) ज्ञान

B) लेखक

C) पन्ने

D) पंक्ति

Image credits: Getty
Hindi

वर्ड पजल (Word Puzzle) सवाल: 3

एक ऐसा शब्द बताइए, जो दोनों दिशा से पढ़ा जाए, वही शब्द बने?

A) radar

B) Civic

C) Rotator

D) सभी उपर्युक्त

Image credits: Getty
Hindi

समीकरण (Equation) सवाल: 4

एक व्यक्ति ने 15 गन्ने खरीदे, जिनकी कीमत क्रमशः ₹10, ₹15, ₹20, ₹25, ₹30 और ₹35 थी। गन्ने की कुल लागत कितनी है?

A) ₹300

B) ₹250

C) ₹275

D) ₹150

Image credits: Getty
Hindi

डेटा इंटरप्रिटेशन (Data Interpretation) सवाल: 5

एक शहर में 5000 लोग रहते हैं। 30% लोग केवल पानी पीते हैं, 40% लोग केवल जूस पीते हैं, और 20% लोग दोनों पीते हैं। कितने लोग केवल पानी पीते हैं?

A) 1500

B) 1300

C) 1000

D) 1200

Image credits: Getty
Hindi

दिमागी पहेली (Mind Riddle) सवाल: 6

क्या आप उसे देख सकते हैं लेकिन छू नहीं सकते हैं, फिर भी वह हर समय आपके पास है?

A) हवा

B) समय

C) सूरज की रोशनी

D) आपके विचार

Image credits: Getty
Hindi

वर्ड पजल (Word Puzzle) सवाल: 7

किसी शब्द में 3 वर्ड दिए हैं। हर वर्ड को एक दूसरे से जोड़ने पर नया शब्द बनता है। जैसे

पुड़िया + पट्ट = पट्टी

कुंआ + पानी = कुंभ

अब, "कार + पट्ट = ?"

A) पार्ट

B) किताब

C) कारपेट

D) कारखाना

Image credits: Getty
Hindi

रीजनिंग (Reasoning) सवाल: 8

अक्षरों की श्रृंखला दी गई है: C, F, I, L, O, ___

A) P

B) Q

C) R

D) S

Image credits: Getty
Hindi

सभी सवालों के सही जवाब यहां चेक करें

1 उत्तर: C) पति

2 उत्तर: C) पन्ने

3 उत्तर: D) सभी उपर्युक्त

4 उत्तर: C) ₹275

5 उत्तर: B) 1300

6 उत्तर: B) समय

7 उत्तर: C) कारपेट

8 उत्तर: A) P

Image credits: Getty

बिना एड, बिना डिग्री, फलवाले के बेटे ने बनाई 300 Cr की आइसक्रीम कंपनी

IQ Test: अगर खुद को होशियार मानते हो, तो ये 7 सवाल ट्राय जरूर करना!

दुनिया में सबसे ज्यादा यूनिवर्सिटी किस देश में, जानें Top-10 के नाम

पढ़ाई में बेस्ट, रिजल्ट में टॉप हैं Ranchi के ये Schools