Hindi

बिना एड, बिना डिग्री, फलवाले के बेटे ने बनाई 300 Cr की आइसक्रीम कंपनी

Hindi

आइसक्रीम वाले रघुनंदन कामत की मेहनत और सपनों की कहानी

रघुनंदन कामत का जन्म कर्नाटक के छोटे से गांव में एक साधारण परिवार में हुआ था। उनके पिता फल बेचने का काम करते थे। जीवन की शुरुआत बहुत संघर्षभरी रही।

Image credits: social media
Hindi

15 साल की उम्र में पहुंचे मुंबई

बेहतर जिंदगी की तलाश में रघुनंदन कामत सिर्फ 15 साल की उम्र में मुंबई आ गए। यहां उनके पिता पहले से ही फल बेचते थे।

Image credits: social media
Hindi

पढ़ाई में नहीं थी दिलचस्पी

रघुनंदन कामत का पढ़ाई में मन नहीं लगता था, लेकिन काम करने का जज्बा उनके अंदर बचपन से ही था।

Image credits: social media
Hindi

दादा की छोटी सी दुकान से शुरुआत

रघुनंदन कामत ने आइसक्रीम बेचने का काम अपने दादा की पुरानी दुकान से शुरू किया। यहीं से शुरू हुआ उनका असली सफर।

Image credits: social media
Hindi

1984 में खोली पहली आइसक्रीम की दुकान

रघुनंदन कामत ने मुंबई के विले पार्ले में चार कर्मचारियों के साथ पहली दुकान शुरू की। आज ये ब्रांड देश की बड़ी आइसक्रीम कंपनियों में गिनी जाती है।

Image credits: social media
Hindi

फ्रूट फ्लेवर से बनाई अपने आइसक्रीम की अलग पहचान

रघुनंदन कामत ने आम, कटहल, तरबूज जैसे फलों के स्वाद को आइसक्रीम में मिलाकर नया ट्रेंड शुरू किया। यही उनकी सबसे बड़ी खासियत बन गई।

Image credits: social media
Hindi

ना कोई विज्ञापन, ना प्रचार, अनोखे फ्रेश स्वाद से मिली सफलता

रघुनंदन कामत के अनुसार उन्होंने कभी अपनी आइसक्रीम का प्रचार नहीं किया। उनका स्वाद ही असली पहचान है। जिससे सफलता मिली।

Image credits: social media
Hindi

1986 में मिला पहला बड़ा सम्मान

जब वेस्टइंडीज के दिग्गज क्रिकेटर विवियन रिचर्ड्स ने एक शो में उनकी आइसक्रीम की तारीफ की, तो रघुनंदन कामत की मेहनत को असली पहचान मिली।

Image credits: social media
Hindi

आज 3 अरब रुपये की कंपनी

रघुनंदन कामत का आज 3 अरब रुपये का साम्राज्य है। 135 से ज्यादा स्टोर्स में 125+ आइसक्रीम फ्लेवर कस्टमर को ऑफर किए जाते हैं।

Image credits: social media
Hindi

मेहनत सच्ची हो, तो हर सपना पूरा हो सकता है

रघुनंदन कामत की कहानी सिखाती है कि अगर इरादे मजबूत हों और मेहनत सच्ची हो, तो हर सपना पूरा हो सकता है।

Image credits: social media

IQ Test: अगर खुद को होशियार मानते हो, तो ये 7 सवाल ट्राय जरूर करना!

दुनिया में सबसे ज्यादा यूनिवर्सिटी किस देश में, जानें Top-10 के नाम

पढ़ाई में बेस्ट, रिजल्ट में टॉप हैं Ranchi के ये Schools

हायरिंग मैनेजर्स को तुरंत इंप्रेस करते हैं, ये 8 क्वालिटी वाले लोग