हायरिंग मैनेजर्स को तुरंत इंप्रेस करते हैं, ये 8 क्वालिटी वाले लोग
Hindi

हायरिंग मैनेजर्स को तुरंत इंप्रेस करते हैं, ये 8 क्वालिटी वाले लोग

ये 8 क्वालिटीज आपको बना सकती हैं इंटरव्यू का हीरो
Hindi

ये 8 क्वालिटीज आपको बना सकती हैं इंटरव्यू का हीरो

आप चाहते हैं कि हायरिंग मैनजर पहली मुलाकात में ही आपसे इंप्रेस हो जाए, तो आपके अंदर कुछ खास गुणों होने जरूरी हैं। जानिए 8 क्वालिटीज के बारे में जो आपको हर इंटरव्यू पास करा सकती है।

Image credits: Freepik
मेहनती और भरोसेमंद होना (Strong Work Ethic)
Hindi

मेहनती और भरोसेमंद होना (Strong Work Ethic)

हर कंपनी ऐसे लोगों को ढूंढती है जो अपने काम को सीरियसली लें। जो लोग टाइम से ऑफिस आएं। बिना टालमटोल के काम पूरा करें और जिस पर मैनेजर आंख बंद करके भरोसा कर सके,वो सबसे ऊपर रहते हैं।

Image credits: Social media
जो रिस्क लेने से न डरें (Entrepreneurial Mindset)
Hindi

जो रिस्क लेने से न डरें (Entrepreneurial Mindset)

नई चीजों को आजमाने से पीछे नहीं हटते, खुद से काम की शुरुआत कर देते हैं।अगर आप सोचते हैं ये मैं कर लूंगा, तो यही सोच आपको बाकी से अलग बनाती है। जिसकी हायरिंग मैनेजर को तलाश होती है।

Image credits: Social Media
Hindi

जो हर दिन कुछ नया सीखना चाहते हैं (Curiosity & Learning Attitude)

चाहे नया स्किल सीखना हो या किसी प्रोजेक्ट में एक्स्ट्रा मेहनत, यदि आपमें सीखने की ललक नजर आती है, तो यह बात इंटरव्यू में हायरिंग मैनेजर को बहुत इम्प्रेस करती है।

Image credits: Getty
Hindi

खुद को समझने वाला इंसान (Self-Awareness)

अगर आप ये जानते हैं कि कहां अच्छा कर सकते हैं और कहां सुधार की जरूरत है, तो आप एक जिम्मेदार प्रोफेशनल माने जाते हैं। ये गुण आपको और भी भरोसेमंद बनाता है।

Image credits: Social Media
Hindi

बातों में असर होना (Communication Skills)

सही शब्दों में बात कहना एक आर्ट है। चाहे वो क्लाइंट हो या बॉस सबको आपकी बात समझ आए, ये जरूरी है। अच्छे कम्युनिकेशन वाले लोग टीम में आसानी से फिट हो जाते हैं।

Image credits: Getty
Hindi

पद मिले या न मिले, लीडर वही है जो आगे बढ़े (Lead From Any Position)

हर बार लीडर बनने के लिए चेयर की जरूरत नहीं होती। अगर आप बिना कहे ज़िम्मेदारी उठा लेते हैं और टीम को आगे ले जाते हैं तो समझो आप लीडर हो। ऐसे लोग कंपनी में जल्दी आगे बढ़ते हैं।

Image credits: Getty
Hindi

वक्त के पाबंद और जिम्मेदार लोग (Reliability & Conscientiousness)

ऐसे प्रोफेशनल्स जो छोटी-छोटी बातों का ध्यान रखते हैं, जैसे टाइम से काम देना, ईमेल्स का जवाब देना, मीटिंग्स को सीरियसली लेना। ऐसे लोगों पर मैनेजमेंट हमेशा भरोसा करता है।

Image credits: Getty
Hindi

ये गुण हैं, तो जॉब आपसे दूर नहीं

इन सभी गुणों को अगर आप इंटरव्यू में या अपने CV में सही तरीके से दिखा पाएं, तो जॉब आपकी पकड़ से ज्यादा दूर नहीं है।

Image credits: Getty

सिर्फ जीनियस ही सुलझा पाएंगे ये 8 ट्रिकी सवाल, नंबर 4 बना सिरदर्द!

15 करोड़ का घर, 4 cr के कार, सुपर लग्जरी है विनीता सिंह की लाइफ

ब्राउन यूनिवर्सिटी से पढ़े अनंत अंबानी, कैसे हैं आकाश-ईशा से अलग?

AMU-जामिया से पढ़ी है RJ महवश, एक धोखे ने बदल दी जिंदगी, मिला बड़ा सबक