Hindi

ब्राउन यूनिवर्सिटी से पढ़े अनंत अंबानी, कैसे हैं आकाश-ईशा से अलग?

Hindi

Anant Ambani Birthday: 30 साल के हुए अनंत अंबानी

अनंत अंबानी ने आज 30 साल की उम्र पूरी कर ली है। मुकेश और नीता अंबानी के छोटे बेटे आजकल चर्चा में हैं, कभी 170 किमी लंबी पदयात्रा को लेकर,तो कभी रिलायंस के बड़े प्रोजेक्ट्स को लेकर।

Image credits: Facebook@V S Devanshi
Hindi

कितनी है अनंत की पढ़ाई?

अनंत अंबानी ने शुरुआती पढ़ाई धीरूभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल से की। फिर अमेरिका के ब्राउन यूनिवर्सिटी से हायर एजुकेशन ली, हालांकि उन्होंने हेल्थ के चलते पढ़ाई बीच में छोड़ दी थी।

Image credits: instagram
Hindi

अनंत अंबानी को है बिजनेस और एनर्जी सेक्टर की गहरी समझ

अनंत अंबानी को बिजनेस और एनर्जी सेक्टर की गहरी समझ, उन्हें अपने अनुभव और प्रैक्टिकल काम से मिली है।

Image credits: instagram
Hindi

रिलायंस में कौन-से बड़े काम संभाल रहे हैं अनंत अंबानी?

अनंत फिलहाल रिलायंस न्यू एनर्जी, ऑयल-टू-केमिकल डिवीजन और ग्रीन हाइड्रोजन जैसे भविष्य के प्रोजेक्ट्स को लीड कर रहे हैं। जामनगर की रिफाइनरी में हुए बड़े बदलावों में उनका अहम रोल रहा।

Image credits: Our own
Hindi

अनंत अंबानी के दिल के करीब है वनतारा

अनंत ने 3,000 एकड़ में फैले ‘वनतारा’ नाम के रेस्क्यू सेंटर की शुरुआत की, जहां सैकड़ों जानवरों को सुरक्षित रखा गया है। ये प्रोजेक्ट उनकी एनवायरनमेंट को लेकर गंभीर सोच को दिखाता है।

Image credits: instagram
Hindi

आकाश और ईशा से कितने अलग हैं अनंत?

आकाश Jio और ईशा रिलायंस रिटेल संभाल रहे, अनंत को कंपनी के भविष्य यानी ग्रीन एनर्जी की जिम्मेदारी दी गई है। कहा जा रहा कि आकाश और ईशा आज की ताकत हैं लेकिन अनंत कल का रास्ता बना रहे।

Image credits: instagram
Hindi

क्या अनंत अंबानी की नेटवर्थ भी है उतनी ही दमदार?

हुरुन रिपोर्ट 2024 के मुताबिक अनंत की संपत्ति लगभग 3,000 Cr के आसपास है। आकाश की 3,300 Cr और ईशा की 800 Cr बताई गई है। हालांकि ये आंकड़े परिवार की कुल संपत्ति का छोटा हिस्सा हैं।

Image credits: Emirates women/Instagram

AMU-जामिया से पढ़ी है RJ महवश, एक धोखे ने बदल दी जिंदगी, मिला बड़ा सबक

ऐसा कौन सा शब्द है जो बोलते ही टूट जाता है? IAS Interview Tricky सवाल!

आप सुलझा सकते हैं ये 9 ट्रिकी सवाल? नंबर 7 ने किया सबको परेशान!

50 Cr का घर, 20 लाख के जूते, रॉयल है बॉस लेडी नमिता थापर की लाइफस्टाइल