आप सुलझा सकते हैं ये 9 ट्रिकी सवाल? नंबर 7 ने किया सबको परेशान!
Hindi

आप सुलझा सकते हैं ये 9 ट्रिकी सवाल? नंबर 7 ने किया सबको परेशान!

 IQ के 9 ट्रिकी और मजेदार सवाल
Hindi

IQ के 9 ट्रिकी और मजेदार सवाल

यहां हैं IQ के 9 ट्रिकी लेकिन मजेदार सवाल। इनके जवाब देकर आप अपनी रीजनिंग, मैथ्स पजल, ब्लड रिलेशन क्वेश्चन सॉल्व करने की ब्रेन पावर चेक कर सकते हैं। सभी के जवाब लास्ट में हैं।

Image credits: Getty
पासवर्ड/पैटर्न सवाल  Q. 1
Hindi

पासवर्ड/पैटर्न सवाल Q. 1

एक पासवर्ड है जिसमें पहले नंबर है 1 से 9 तक, फिर उसके बाद वही नंबर उल्टे क्रम में आते हैं। टोटल कितने डिजिट होंगे?

a) 9

b) 17

c) 18

d) 10

Image credits: Getty
इनिक्वालिटी सवाल (Inequality Question)  Q. 2
Hindi

इनिक्वालिटी सवाल (Inequality Question) Q. 2

यदि A > B = C < D, तो कौन सा सही है?

A.

a) A > D

b) D > A

c) A = D

d) Cannot be determined

Image credits: Getty
Hindi

ब्लड रिलेशन Q. 3

रीमा कहती है– "यह लड़का मेरे पापा की इकलौती बेटी का बेटा है।" लड़का रीमा का क्या लगता है?

a) बेटा

b) भतीजा

c) पोता

d) भाई

Image credits: Getty
Hindi

मिरर इमेज (Mirror Reasoning) Q. 4

अगर घड़ी में 2:45 हो, तो उसका मिरर इमेज क्या होगी?

a) 9:15

b) 10:15

c) 8:45

d) 3:15

Image credits: Getty
Hindi

एंकरेज पजल (Missing Number Puzzle) Q. 5

3 + 2 = 13

4 + 3 = 25

5 + 4 = 41

6 + 5 = ?

a) 65

b) 61

c) 51

d) 55

Image credits: Getty
Hindi

दिशा ज्ञान (Direction Sense) Q. 6

राम उत्तर की ओर 10 मीटर चला, फिर दाएं मुड़कर 5 मीटर चला। अब वह किस दिशा में है?

a) उत्तर

b) दक्षिण

c) पूर्व

d) पश्चिम

Image credits: Getty
Hindi

बैठने की व्यवस्था (Seating Arrangement) Q. 7

A, B, C, D, E एक लाइन में बैठे हैं। B, C के दाएं है लेकिन D के बाएं है। A सबसे बाएं है। तो बीच में कौन बैठा है?

a) B

b) C

c) D

d) E

Image credits: Getty
Hindi

नंबर पजल (Odd One Out) Q. 8

नीचे दिए गए अंकों में से कौन सा बाकी से अलग है? 

16, 36, 49, 81, 121

a) 16

b) 36

c) 49

d) 121

Image credits: Getty
Hindi

मैथ्स पज़ल (Math Puzzle) Q. 9

किसी संख्या में 15 जोड़ने पर वह संख्या अपने आप से 4 गुना हो जाती है। वह संख्या क्या है?

A.

a) 3

b) 5

c) 7

d) 10

Image credits: Getty
Hindi

सभी सवालों के सही जवाब यहां चेक करें

1 उत्तर: c) 18

2 उत्तर: d) Cannot be determined

3 उत्तर: a) बेटा

4 उत्तर: a) 9:15

5 उत्तर: a) 65

6 उत्तर: c) पूर्व

7 उत्तर: c) D

8 उत्तर: d) 121

9 उत्तर: b) 5

Image credits: Getty

50 Cr का घर, 20 लाख के जूते, रॉयल है बॉस लेडी नमिता थापर की लाइफस्टाइल

इंजीनियर जो बना UPSC टॉपर, जानिए IAS सुनील कुमार बर्नवाल की कहानी

वक्फ की जमीन पर बना है मुकेश अंबानी का एंटीलिया, सौदा लीगल था या नहीं?

IQ Test: Competitive Exams के 9 ट्रिकी सवाल! आप दे सकते हैं सही जवाब?