इंजीनियर जो बना UPSC टॉपर, जानिए IAS सुनील कुमार बर्नवाल की कहानी
Hindi

इंजीनियर जो बना UPSC टॉपर, जानिए IAS सुनील कुमार बर्नवाल की कहानी

IAS सुनील कुमार बर्नवाल की UPSC सक्सेस स्टोरी
Hindi

IAS सुनील कुमार बर्नवाल की UPSC सक्सेस स्टोरी

यह कहानी है एक ऐसे लड़के की, जिसकी IAS बनने की चाह बचपन से ही थी। नाम है सुनील कुमार बर्नवाल, जो बिहार से ताल्लुक रखते हैं।

Image credits: Social Media
UPSC से पहले इंजीनियरिंग को बैकअप प्लान के तौर पर चुना
Hindi

UPSC से पहले इंजीनियरिंग को बैकअप प्लान के तौर पर चुना

सुनील बर्नवाल पढ़ाई में शुरू से ही तेज थे, लेकिन उन्होंने पहले इंजीनियरिंग को बैकअप प्लान के तौर पर चुना। ISM धनबाद से पेट्रोलियम इंजीनियरिंग की पढ़ाई की और 3 गोल्ड मेडल भी जीते।

Image credits: Social Media
सुनील कुमार बर्नवाल का एजुकेशन और शुरुआती सफर
Hindi

सुनील कुमार बर्नवाल का एजुकेशन और शुरुआती सफर

सुनील कुमार बर्नवाल की स्कूलिंग भागलपुर के बरारी स्थित R.H.T.B. हाई स्कूल से हुई। इसके बाद इंटरमीडिएट की पढ़ाई के लिए हॉस्टल में रहना शुरू किया।

Image credits: Social Media
Hindi

ISM धनबाद, रुड़की और बिहार इंजीनियरिंग की परीक्षा पास की

सुनील कुमार बर्नवाल IIT की परीक्षा देना चाहते थे, लेकिन उम्र की सीमा के कारण नहीं दे पाए। ISM धनबाद, रुड़की और बिहार इंजीनियरिंग की परीक्षा पास की, लेकिन ISM धनबाद को चुना।

Image credits: Social Media
Hindi

बिहार सरकार में कर्मचारी थे सुनील कुमार बर्नवाल के पिता

सुनील कुमार बर्नवाल के पिता बिहार सरकार में कर्मचारी थे और मां एक गृहिणी थीं। साधारण परिवार से आने वाले सुनील ने अपनी मेहनत से बड़ा मुकाम हासिल किया।

Image credits: Social Media
Hindi

इंजीनियरिंग के साथ UPSC की तैयारी, GAIL में नौकरी भी की

सुनील कुमार बर्नवाल कॉलेज की छुट्टियों में फिजिक्स और मैथ्स पढ़कर सिविल सेवा की तैयारी करते थे। 1993 में GAIL में नौकरी जॉइन की, लेकिन IAS का सपना नहीं छोड़ा।

Image credits: Social Media
Hindi

सुनील कुमार बर्नवाल: पहली बार में फेल, दूसरी बार में बने UPSC टॉपर

1995 में पहली बार UPSC प्रीलिम्स और मेंस क्लियर किए, लेकिन इंटरव्यू में फेल हो गए। हार मानने की बजाय कमियों पर काम किया। 1996 में दोबारा परीक्षा दी और 1417 अंकों के साथ टॉपर बने।

Image credits: Social Media
Hindi

सुनील कुमार बर्नवाल की इंटरनेशनल स्टडीज और डिग्रियां

2013-14 में सिंगापुर के Lee Kuan Yew School of Public Policy से Public Management में मास्टर्स किया। इस दौरान Harvard University और सिंगापुर की सरकारी संस्थाओं के साथ भी काम किया।

Image credits: Social Media
Hindi

झारखंड में कई अहम पदों पर रहे सुनील कुमार बर्नवाल

सुनील कुमार बर्नवाल झारखंड में कई अहम पदों पर रहे। IG (Prisons) रहकर 26 जेलों की निगरानी की और सुधार कार्यक्रम शुरू किए। 2015 से 2019 तक झारखंड सरकार में Secretary रहे।

Image credits: Social Media
Hindi

भारत सरकार में Additional Secretary हैं सुनील कुमार बर्नवाल

सुनील कुमार बर्नवाल जून 2023 से भारत सरकार में Additional Secretary के तौर पर कार्यरत हैं। इससे पहले Joint Secretary की जिम्मेदारी भी निभा चुके हैं। दोनों भूमिकाएं दिल्ली में रही।

Image credits: Social Media
Hindi

पेशे से वकील हैं IAS सुनील कुमार बर्नवाल की पत्नी

IAS सुनील कुमार बर्नवाल की पत्नी रिचा संचिता पेशे से वकील हैं। इनके दो बच्चे हैं। बड़ी बेटी धृति बर्नवाल और बेटे का नाम धैर्य बर्नवाल है।

Image credits: Social Media

वक्फ की जमीन पर बना है मुकेश अंबानी का एंटीलिया, सौदा लीगल था या नहीं?

IQ Test: Competitive Exams के 9 ट्रिकी सवाल! आप दे सकते हैं सही जवाब?

Career: चाय पीकर कमाएं लाखों, जानिए कैसे बनते हैं प्रोफेशनल Tea Taster

UPSC Success Story: क्रिकेट छोड़कर IPS बने कार्तिक मधिरा, जानिए क्यों