वक्फ की जमीन पर बना है मुकेश अंबानी का एंटीलिया, सौदा लीगल था या नहीं?
Hindi

वक्फ की जमीन पर बना है मुकेश अंबानी का एंटीलिया, सौदा लीगल था या नहीं?

 मुकेश अंबानी का शानदार घर एंटीलिया एक बार फिर सुर्खियों में
Hindi

मुकेश अंबानी का शानदार घर एंटीलिया एक बार फिर सुर्खियों में

मुकेश अंबानी का मुंबई के अल्टामाउंट रोड पर बना शानदार घर एंटीलिया एक बार फिर सुर्खियों में है। 27 मंजिला ये बंगला किसी महल से कम नहीं है, जिसकी कीमत करीब 15,000 करोड़ बताई जाती है।

Image credits: Facebook
एंटीलिया की जमीन को लेकर उठे पुराने विवाद
Hindi

एंटीलिया की जमीन को लेकर उठे पुराने विवाद

लेकिन इस बार चर्चा  एंटीलिया के शाही लुक या सुविधाओं की नहीं, बल्कि जमीन को लेकर उठे पुराने विवाद की हो रही है।

Image credits: Pinterest
हाल ही में पास हुआ है वक्फ (संशोधन) विधेयक 2025
Hindi

हाल ही में पास हुआ है वक्फ (संशोधन) विधेयक 2025

हाल ही में संसद में वक्फ (संशोधन) विधेयक 2025 पास हुआ है, जिसका मकसद वक्फ संपत्तियों का बेहतर प्रबंधन करना है।

Image credits: Getty
Hindi

वक्फ ट्रस्ट की है एंटीलिया की जमीन

वक्फ बिल 2025 के आते ही AIMIM सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने बड़ा दावा कर दिया। उनका कहना है कि एंटीलिया की जमीन असल में एक वक्फ ट्रस्ट की है।

Image credits: fb
Hindi

नियमों को दरकिनार कर अंबानी को बेची गई अनाथालय की जमीन

ओवैसी ने आरोप लगाया कि यह जमीन एक अनाथालय और धार्मिक स्कूल के लिए दी गई थी, लेकिन इसे नियमों को दरकिनार कर अंबानी को बेच दिया गया।

Image credits: Pinterest
Hindi

इसी मामले में अरविंद केजरीवाल का पुराना वीडियो भी हो रहा वायरल

पुराने वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं, जिसमें अरविंद केजरीवाल भी यही बात कहते दिख रहे हैं।

Image credits: X-True Indology
Hindi

मुकेश अंबानी को 21.5 करोड़ रुपये में बेची गई थी जमीन

रिपोर्ट्स के मुताबिक, 1986 में करीम भाई इब्राहिम ने ये जमीन वक्फ बोर्ड को दी थी। फिर 2002 में इसे मुकेश अंबानी को 21.5 करोड़ रुपये में बेचा गया।

Image credits: X-@LeSutraHotel
Hindi

मुकेश अंबानी के साथ जमीन का सौदा नियमों के खिलाफ

लेकिन एक रिपोर्ट के अनुसार, यह सौदा नियमों के खिलाफ था। क्योंकि न ही वक्फ बोर्ड की बैठक हुई, न ही दो-तिहाई बहुमत से मंजूरी ली गई।

Image credits: Facebook
Hindi

अब भी कोर्ट में अटका है मुकेश अंबानी के एंटीलिया की जमीन का मामला

सवाल उठा कि चैरिटी कमिश्नर ने क्यों दखल दिया, जबकि अधिकार सिर्फ वक्फ बोर्ड के पास था। महाराष्ट्र सरकार ने कहा था कि जांच के आधार पर कार्रवाई होगी, लेकिन मामला कोर्ट में अटका है।

Image credits: X-@DeshGujarat
Hindi

वक्फ की निकली एनटालिया की जमीन तो गैरकानूनी माना जाएगा सौदा

नया वक्फ कानून लागू होने वाला है, लोग मांग कर रहे हैं कि वक्फ बोर्ड और करीम भाई ट्रस्ट आपस में हल निकालें। कहा जा रहा कि अगर जमीन वक्फ की निकली, तो ये सौदा गैरकानूनी माना जाएगा।

Image credits: Pinterest
Hindi

एंटीलिया में रहता है मुकेश अंबानी का पूरा परिवार

फिलहाल, अंबानी परिवार उसी एंटीलिया में रह रहा है, जिसमें स्पा, जिम, थिएटर, मंदिर, हेलीपैड और स्वीमिंग पूल जैसी तमाम लग्जरी सुविधाएं हैं।

Image credits: X-@INDIA_ALLAINCE
Hindi

अमेरिकी डिजाइन कंपनी पर्किन्स एंड विल ने बनाया था एंटीलिया

मुकेश अंबानी के घर एंटीलिया को अमेरिकी डिजाइन कंपनी ‘पर्किन्स एंड विल’ ने बनाया था और इसमें चार साल लगे थे। 

Image credits: X-@BrianRoemmele
Hindi

नया नहीं है वक्फ की जमीनों को लेकर विवाद

वैसे, वक्फ की जमीनों को लेकर विवाद कोई नया नहीं है। 1950 में वक्फ बोर्ड के पास 52,000 एकड़ जमीन थी, जो अब बढ़कर 9.4 लाख एकड़ हो चुकी है।

Image credits: Pinterest

IQ Test: Competitive Exams के 9 ट्रिकी सवाल! आप दे सकते हैं सही जवाब?

Career: चाय पीकर कमाएं लाखों, जानिए कैसे बनते हैं प्रोफेशनल Tea Taster

UPSC Success Story: क्रिकेट छोड़कर IPS बने कार्तिक मधिरा, जानिए क्यों

बुद्धिमान वही जो इन 10 ट्रिकी सवालों में ना फंसे! क्या आप हैं वो?