UPSC Success Story: क्रिकेट छोड़कर IPS बने कार्तिक मधिरा, जानिए क्यों
Hindi

UPSC Success Story: क्रिकेट छोड़कर IPS बने कार्तिक मधिरा, जानिए क्यों

UPSC Success Story: जब ख्वाब बदलते हैं, तो जिंदगी भी बदल जाती है
Hindi

UPSC Success Story: जब ख्वाब बदलते हैं, तो जिंदगी भी बदल जाती है

हर किसी की जिंदगी में कभी न कभी ऐसा मोड़ आता है जब ख्वाब बदलते हैं। लेकिन कुछ लोग ऐसे होते हैं जो हालात से हार मानने के बजाय नया रास्ता चुनते हैं और वहां भी कमाल कर जाते हैं।

Image credits: social media
कार्तिक मधीरा: क्रिकेट को अलविदा कहा और IPS बन देश सेवा में लगे
Hindi

कार्तिक मधीरा: क्रिकेट को अलविदा कहा और IPS बन देश सेवा में लगे

ऐसी ही कहानी है हैदराबाद के कार्तिक मधीरा की, जिन्होंने क्रिकेट को अलविदा कहा और आईपीएस बनकर देश की सेवा का सपना पूरा किया।

Image credits: social media
बचपन से क्रिकेट में ही रचा-बसा था मन
Hindi

बचपन से क्रिकेट में ही रचा-बसा था मन

कार्तिक मधीरा का बचपन क्रिकेट के मैदानों में बीता। अंडर-13 से लेकर अंडर-19 तक वे तेलंगाना की टीम का हिस्सा रहे। लोग उन्हें भविष्य का सितारा मानने लगे थे।

Image credits: social media
Hindi

कार्तिक मधीरा को लगी एक चोट ने थाम दिया क्रिकेट करियर

क्रिकेट खेलने के दौरान लगी एक चोट और कुछ निजी वजहों ने कार्तिक मधीरा का क्रिकेट करियर थाम दिया। कार्तिक कहते हैं, क्रिकेट मेरा पहला प्यार था, पर किस्मत ने दूसरी राह दिखा दी।

Image credits: social media
Hindi

इंजीनियरिंग की डिग्री से मिली नई शुरुआत

क्रिकेट छूटने के बाद कार्तिक मधीरा ने पढ़ाई में पूरा ध्यान लगाया और कंप्यूटर साइंस में इंजीनियरिंग की डिग्री हासिल की।

Image credits: social media
Hindi

6 महीने तक एक प्राइवेट कंपनी में नौकरी भी की

इसके बाद कार्तिक मधीरा ने 6 महीने तक एक प्राइवेट कंपनी में नौकरी भी की। लेकिन दिल में अब भी कुछ अधूरा था। उन्हें महसूस हुआ कि असली सुकून तो समाज के लिए कुछ करने में है।

Image credits: social media
Hindi

कार्तिक मधीरा ने चुनी UPSC की राह, तीन बार मिली नाकामी

कार्तिक मधीरा का UPSC का सफर आसान नहीं था। तीन बार असफल होने के बाद भी उन्होंने हार नहीं मानी। चौथी बार उन्होंने ऐसा कमाल किया कि 2019 में ऑल इंडिया रैंक 103 हासिल की और IPS बने।

Image credits: social media
Hindi

अब कार्तिक मधीरा लोनावला में ASP, लेकिन क्रिकेट अब भी दिल के करीब

आज महाराष्ट्र के लोनावला में ASP हैं, लेकिन जब भी वक्त मिलता है, क्रिकेट बैट थाम लेते हैं। उनके साथी बताते हैं, जब साहब मैदान में उतरते हैं तो उनका जोश देखने लायक होता है।

Image credits: social media
Hindi

क्रिकेट से मिली अनुशासन और संयम की सीख

कार्तिक मधीरा मानते हैं कि क्रिकेट से मिली अनुशासन और संयम की सीख आज भी उनकी नौकरी में काम आती है।

Image credits: social media
Hindi

कोच की जुबानी- वो हार को भी सीख बना लेते थे

कार्तिक मधीरा के कोच रमेश शर्मा कहते हैं, कार्तिक की मेहनत गजब की थी। वो हार से भी कुछ सीखते थे और फिर दुगने जोश से वापसी करते थे।

Image credits: social media
Hindi

सोशल मीडिया पर भी हो रही जमकर तारीफ

कार्तिक मधीरा की कहानी सोशल मीडिया पर भी खूब वायरल हो रही है। लोग कह रहे हैं, क्रिकेट से IPS तक का सफर, वाकई प्रेरणादायक है। एक ने लिखा, इरादे मजबूत हों तो रास्ते खुद बन जाते हैं।

Image credits: scoial media

बुद्धिमान वही जो इन 10 ट्रिकी सवालों में ना फंसे! क्या आप हैं वो?

नीता अंबानी के स्कूल में पढ़ती है रोहित शर्मा की बेटी, फीस कितनी?

भारत का पहला हवा में उठने वाला Sea Bridge, पंबन ब्रिज की 8 खास बातें

IIT से UPSC, फिर देश के सबसे अमीर IAS, जानिए अमित कटारिया की नेटवर्थ