भारत का पहला हवा में उठने वाला Sea Bridge, पंबन ब्रिज की 8 खास बातें
Education Apr 07 2025
Author: Anita Tanvi Image Credits:x
Hindi
पंबन ब्रिज ऐसा सी-ब्रिज जिसका एक हिस्सा ऊपर उठता है
पंबन ब्रिज भारत का पहला ऐसा सी-ब्रिज है, जिसका एक हिस्सा ऊपर उठता है ताकि बड़े जहाज आसानी से निकल सकें। ये लिफ्ट 17 मीटर तक ऊपर जाता है।
Image credits: x
Hindi
पंबन ब्रिज बनाने में कितना खर्च हुआ?
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार 6 अप्रैल को इस ऐतिहासिक और आधुनिक पंबन ब्रिज का उद्घाटन किया, जो 550 करोड़ रुपये की लागत से तैयार हुआ है।
Image credits: x
Hindi
पंबन ब्रिज के जरिए रामेश्वरम से जुड़ेगा देश
यह पंबन ब्रिज तमिलनाडु के रामेश्वरम को मुख्य भूमि से जोड़ता है, जिससे धार्मिक यात्रा और टूरिज्म को बड़ा फायदा मिलेगा।
Image credits: x
Hindi
पंबन ब्रिज की लंबाई कितनी है?
पंबन ब्रिज की लंबाई करीब 2.08 किलोमीटर है। इसमें कुल 99 स्पैन और 72.5 मीटर लंबा लिफ्टिंग सेगमेंट शामिल है।
Image credits: x
Hindi
तेज हवाएं और भूकंप आसानी से झेल सकता है पंबन ब्रिज
नया पंबन ब्रिज 230 किलोमीटर प्रति घंटे की तेज हवा और बड़े भूकंप भी झेल सकता है। यानी सुरक्षा में कोई समझौता नहीं।
Image credits: x
Hindi
पंबन ब्रिज: इंटरनेशनल स्टैंडर्ड की टेक्नोलॉजी
इसका डिजाइन अमेरिकी ‘गोल्डन गेट ब्रिज’, लंदन के ‘टावर ब्रिज’ और ‘ओरेसंड ब्रिज’ से प्रेरित है, लेकिन भारत की जमीन और समुद्री हालात को ध्यान में रखकर बनाया गया है।
Image credits: x
Hindi
कम रखरखाव, ज्यादा ताकत
पंबन ब्रिज में स्टेनलेस स्टील, हाई-ग्रेड पेंट और पूरी तरह वेल्डेड जॉइंट्स का इस्तेमाल हुआ है जिससे इसका रखरखाव कम और मजबूती ज्यादा होगी।
Image credits: x
Hindi
पंबन ब्रिज में है डुअल रेल ट्रैक की व्यवस्था
पंबन ब्रिज में डुअल रेल ट्रैक की व्यवस्था है, जिससे आने वाले समय में रेल ट्रैफिक बढ़ने पर भी इसका इस्तेमाल बेफिक्र होकर किया जा सकेगा।