पंबन ब्रिज भारत का पहला ऐसा सी-ब्रिज है, जिसका एक हिस्सा ऊपर उठता है ताकि बड़े जहाज आसानी से निकल सकें। ये लिफ्ट 17 मीटर तक ऊपर जाता है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार 6 अप्रैल को इस ऐतिहासिक और आधुनिक पंबन ब्रिज का उद्घाटन किया, जो 550 करोड़ रुपये की लागत से तैयार हुआ है।
यह पंबन ब्रिज तमिलनाडु के रामेश्वरम को मुख्य भूमि से जोड़ता है, जिससे धार्मिक यात्रा और टूरिज्म को बड़ा फायदा मिलेगा।
पंबन ब्रिज की लंबाई करीब 2.08 किलोमीटर है। इसमें कुल 99 स्पैन और 72.5 मीटर लंबा लिफ्टिंग सेगमेंट शामिल है।
नया पंबन ब्रिज 230 किलोमीटर प्रति घंटे की तेज हवा और बड़े भूकंप भी झेल सकता है। यानी सुरक्षा में कोई समझौता नहीं।
इसका डिजाइन अमेरिकी ‘गोल्डन गेट ब्रिज’, लंदन के ‘टावर ब्रिज’ और ‘ओरेसंड ब्रिज’ से प्रेरित है, लेकिन भारत की जमीन और समुद्री हालात को ध्यान में रखकर बनाया गया है।
पंबन ब्रिज में स्टेनलेस स्टील, हाई-ग्रेड पेंट और पूरी तरह वेल्डेड जॉइंट्स का इस्तेमाल हुआ है जिससे इसका रखरखाव कम और मजबूती ज्यादा होगी।
पंबन ब्रिज में डुअल रेल ट्रैक की व्यवस्था है, जिससे आने वाले समय में रेल ट्रैफिक बढ़ने पर भी इसका इस्तेमाल बेफिक्र होकर किया जा सकेगा।