भारतीय क्रिकेट टीम के सीनियर खिलाड़ी और मुंबई इंडियंस के दिग्गज कप्तान रोहित शर्मा मैदान पर अपने शांत स्वभाव और जबरदस्त बल्लेबाजी के लिए मशहूर है। फैन्स प्यार से हिटमैन बुलाते हैं।
रोहित शर्मा ने 13 दिसंबर 2015 को रितिका सजदेह से शादी की थी। इस कपल की एक बेटी है जिसका नाम समायरा है (जन्म: 2018) और एक बेटा अहान, जिसका जन्म नवंबर 2024 में हुआ है।
रोहित और रितिका की बेटी समायरा शर्मा, मुंबई के मशहूर और लग्जरी स्कूल धीरूभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल (DAIS) में पढ़ती है। इस स्कूल की गिनती देश के सबसे प्रीमियम स्कूलों में होती है।
Dhirubhai Ambani International School साल 2003 में नीता अंबानी द्वारा शुरू किया गया था और यहां ICSE, IGCSE और IB जैसे इंटरनेशनल स्टैंडर्ड की पढ़ाई होती है।
धीरूभाई अंबानी स्कूल फीस महंगी मानी जाती है। किंडरगार्टन से क्लास 12 तक, सालाना फीस 14 लाख से 20 लाख रुपये के बीच है। इसमें किताबें, यूनिफॉर्म, ट्रांसपोर्ट जैसी सुविधाएं भी हैं।
मार्च 2024 में समायरा को अपने स्कूल के एनुअल फंक्शन में परफॉर्म करते देखा गया था। इस मौके पर रोहित शर्मा और रितिका भी मौजूद थे। सोशल मीडिया पर दोनों की तस्वीरें काफी वायरल हुई थीं।
मुकेश अंबानी के बच्चों समेत कई बॉलीवुड और बिजनेस फैमिली के बच्चे इसी स्कूल में पढ़े हैं। DAIS इंटरनेशनल लेवल की शिक्षा और सुविधाएं देने के लिए जाना जाता है।
Dhirubhai Ambani School का स्टाफ, इंफ्रास्ट्रक्चर और एक्स्ट्रा करिकुलर एक्टिविटीज टॉप क्लास मानी जाती हैं।