50 Cr का घर, 20 लाख के जूते, रॉयल है बॉस लेडी नमिता थापर की लाइफस्टाइल
Hindi

50 Cr का घर, 20 लाख के जूते, रॉयल है बॉस लेडी नमिता थापर की लाइफस्टाइल

₹600 करोड़ की नेटवर्थ वाली नमिता थापर की रॉयल लाइफस्टाइल
Hindi

₹600 करोड़ की नेटवर्थ वाली नमिता थापर की रॉयल लाइफस्टाइल

नमिता थापर, एमक्योर फार्मास्युटिकल्स में एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर हैं। शार्क टैंक इंडिया में इनवेस्टर के रूप में मशहूर हैं, अपनी शानदार लाइफस्टाइल और बिजनेस समझ के लिए जानी जाती हैं।

Image credits: social media
पुणे में ₹50 करोड़ का आलिशान घर
Hindi

पुणे में ₹50 करोड़ का आलिशान घर

नमिता एक बेहद आलीशान घर में रहती हैं, जिसकी कीमत करीब ₹50 करोड़ बताई जाती है। जिसके शानदार इंटीरियर्स सबको आसानी से अट्रैक्ट कर लेते हैं।

Image credits: Instagram
क्लासिक और मॉडर्न का परफेक्ट फैशन मिक्स, ₹20 लाख की शू कलेक्शन
Hindi

क्लासिक और मॉडर्न का परफेक्ट फैशन मिक्स, ₹20 लाख की शू कलेक्शन

उनका फैशन सेंस कमाल का है। पारंपरिक अंदाज में भी वो ट्रेंडी दिखती हैं और वेस्टर्न लुक में भी एलिगेंस नजर आती है। एक बार उन्होंने खुद बताया था कि उनके पास ₹20 लाख की शू कलेक्शन है। 

Image credits: Instagram
Hindi

करोड़ों की लग्जरी कारों का कलेक्शन

नमिता के पास BMW X7 (₹2 करोड़), मर्सिडीज-बेंज GLE और ऑडी Q7 जैसी शानदार कारें हैं। ये गाड़ियां सिर्फ ट्रांसपोर्ट का साधन नहीं बल्कि उनकी लाइफस्टाइल और ब्रांड वैल्यू भी दिखाती हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

Shark Tank में इन्वेस्टमेंट और फीस

शार्क टैंक इंडिया में नमिता थापर एपिसोड के लिए ₹8 लाख तक चार्ज करती हैं। पहले सीजन में उन्होंने करीब 25 स्टार्टअप्स में ₹10 करोड़ से ज्यादा इनवेस्ट किया था। 

Image credits: insta
Hindi

यंग एंटरप्रेन्योर्स के लिए एकेडमी

नमिता थापर ने एक एंटरप्रेन्योरशिप एकेडमी शुरू की है, मकसद युवाओं को बिजनेस स्किल्स सिखाना है। “The Dolphin and the Shark” नाम की किताब भी लिखी है, जो नई सोच और हिम्मत की कहानी है।

Image credits: insta
Hindi

महिलाओं के स्वास्थ्य पर YouTube शो

उनका “Uncondition Yourself with Namita” नाम का यूट्यूब टॉक शो महिलाओं के हेल्थ इश्यूज पर फोकस है। इसके जरिए वो हेल्थ अवेयरनेस फैलाने और सामाजिक चुप्पी तोड़ने की कोशिश कर रही हैं।

Image credits: social media

इंजीनियर जो बना UPSC टॉपर, जानिए IAS सुनील कुमार बर्नवाल की कहानी

वक्फ की जमीन पर बना है मुकेश अंबानी का एंटीलिया, सौदा लीगल था या नहीं?

IQ Test: Competitive Exams के 9 ट्रिकी सवाल! आप दे सकते हैं सही जवाब?

Career: चाय पीकर कमाएं लाखों, जानिए कैसे बनते हैं प्रोफेशनल Tea Taster