UPSC IAS इंटरव्यू सिर्फ नॉलेज नहीं, दिमाग की चालाकी भी परखता है। यहां हम आपके लिए लाए हैं ऐसे असली और ट्रिकी सवाल जो इंटरव्यू में पूछे जा चुके हैं। जानिए इनका स्मार्ट जवाब!
जवाब: यह देश के सामाजिक, आर्थिक और जनसंख्या संतुलन के लिए बेहद खतरनाक होगा। इससे workforce, gender ratio और संसाधनों पर असर पड़ेगा।
जवाब: "Silence" (खामोशी) – जैसे ही बोले, खामोशी टूट जाती है।
जवाब: ये परिस्थितियों पर निर्भर करता है। लेकिन मैं कोशिश करूंगा कि दोनों को बचा सकूं, क्योंकि दोनों का स्थान मेरी जिंदगी में अनमोल है।
जवाब: सवाल में "बाल गीले हैं" कहा गया है लेकिन यह स्पष्ट नहीं किया कि उसके कपड़े गीले हैं या नहीं। इसका मतलब है कि वो नहाकर निकली है।
जवाब: यह एक डिप्लोमैटिक जवाब है- इसका मतलब है कोई राय नहीं देना या जवाब देने से बचना।
जवाब: “मांग में सिंदूर”- सांस्कृतिक तौर पर ये सिर्फ महिलाओं के लिए होता है।
जवाब: मैं Zoo से बाहर आ जाऊंगा, क्योंकि शेर और चीता सामने तभी आएंगे अगर मैं चिड़ियाघर में रहूं।
जवाब: मैं उसे नजदीकी पुलिस स्टेशन में जमा कराऊंगा, क्योंकि यही एक ईमानदार नागरिक का कर्तव्य है।