सिर्फ जीनियस ही सुलझा पाएंगे ये 8 ट्रिकी सवाल, नंबर 4 बना सिरदर्द!
Hindi

सिर्फ जीनियस ही सुलझा पाएंगे ये 8 ट्रिकी सवाल, नंबर 4 बना सिरदर्द!

 IQ के 8 ट्रिकी सवाल
Hindi

IQ के 8 ट्रिकी सवाल

यहां हैं IQ के 8 ट्रिकी सवाल। इनके जवाब देकर आप अपनी रीजनिंग, मैथ्स पजल, ब्लड रिलेशन क्वेश्चन सॉल्व करने की क्षमता चेक कर सकते हैं। सभी के जवाब लास्ट में दिए गए हैं।

Image credits: Getty
दिमागी पहेली (Brain Puzzle) सवाल: 1
Hindi

दिमागी पहेली (Brain Puzzle) सवाल: 1

ऐसी कौन-सी चीज है जो सबके पास होती है, लेकिन कोई छू नहीं सकता?

A) आत्मा

B) परछाई

C) आवाज़

D) सपना

Image credits: Getty
समय से संबंधित (Time related questions) सवाल: 2
Hindi

समय से संबंधित (Time related questions) सवाल: 2

दो जुड़वां बच्चे एक दिन, एक ही समय पैदा हुए, लेकिन जन्मदिन अलग-अलग दिन आता है, कैसे?

A) टाइम जोन की वजह से

B) गोद लिए गए थे

C) जन्म आधी रात से पहले और बाद में हुआ

D) इनमें से कोई नहीं

Image credits: Getty
Hindi

ट्रिकी सवाल: 3 (Tricky question)

ऐसा क्या है जो पहनते तो हैं, लेकिन कभी नहीं उतारते?

A) नाम

B) परछाई

C) कपड़े

D) आदत

Image credits: Getty
Hindi

दिमाग घूमा देने वाले सवाल: 4 (Logical Question)

अगर एक लाल रंग की पतंग नीले आसमान में उड़ रही है, तो उसका रंग क्या होगा?

A) नीला

B) लाल

C) सफेद

D) कोई नहीं

Image credits: Getty
Hindi

दिमागी पहेली (Brain Teaser) सवाल: 5

अगर एक ट्रेन 100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से 100 किलोमीटर दूर जा रही है, तो वह कितनी देर में पहुंचेगी?

A) 1 घंटा

B) 100 मिनट

C) 60 मिनट

D) सवाल अधूरा है

Image credits: Getty
Hindi

ब्लड रिलेशन (Blood Relation) सवाल: 6

राम ने श्याम से कहा – "वह मेरी मां के इकलौते बेटे की बेटी है।" तो श्याम का उस लड़की से क्या रिश्ता हुआ?

A) भाई

B) चाचा

C) मामा

D) पिता

Image credits: Getty
Hindi

लॉजिकल क्वेश्चन (Logical Reasoning) सवाल: 7

एक आदमी दक्षिण की ओर देख रहा था, अचानक उसका बायां हाथ दाएं और दायां हाथ बाएं हो गया। वो अब किस दिशा में देख रहा है?

A) उत्तर

B) पश्चिम

C) पूर्व

D) दक्षिण

Image credits: Getty
Hindi

कोडिंग डिकोडिंग सवाल: 8

अगर BOY = 25 और GIRL = 49, तो MAN = ?

A) 39

B) 28

C) 35

D) 27

Image credits: Getty
Hindi

सभी सवालों के सही जवाब यहां चेक करें

1 Answer: B) परछाई

2 Answer: C) जन्म आधी रात से पहले और बाद में हुआ

3 Answer: A) नाम

4 Answer: B) लाल

5 Answer: A) 1 घंटा

6 Answer: D) पिता

7 Answer: A) उत्तर

8 Answer: C) 35

Image credits: Getty

15 करोड़ का घर, 4 cr के कार, सुपर लग्जरी है विनीता सिंह की लाइफ

ब्राउन यूनिवर्सिटी से पढ़े अनंत अंबानी, कैसे हैं आकाश-ईशा से अलग?

AMU-जामिया से पढ़ी है RJ महवश, एक धोखे ने बदल दी जिंदगी, मिला बड़ा सबक

ऐसा कौन सा शब्द है जो बोलते ही टूट जाता है? IAS Interview Tricky सवाल!