यहां हैं IQ के 8 ट्रिकी सवाल। इनके जवाब देकर आप अपनी रीजनिंग, मैथ्स पजल, ब्लड रिलेशन क्वेश्चन सॉल्व करने की क्षमता चेक कर सकते हैं। सभी के जवाब लास्ट में दिए गए हैं।
ऐसी कौन-सी चीज है जो सबके पास होती है, लेकिन कोई छू नहीं सकता?
A) आत्मा
B) परछाई
C) आवाज़
D) सपना
दो जुड़वां बच्चे एक दिन, एक ही समय पैदा हुए, लेकिन जन्मदिन अलग-अलग दिन आता है, कैसे?
A) टाइम जोन की वजह से
B) गोद लिए गए थे
C) जन्म आधी रात से पहले और बाद में हुआ
D) इनमें से कोई नहीं
ऐसा क्या है जो पहनते तो हैं, लेकिन कभी नहीं उतारते?
A) नाम
B) परछाई
C) कपड़े
D) आदत
अगर एक लाल रंग की पतंग नीले आसमान में उड़ रही है, तो उसका रंग क्या होगा?
A) नीला
B) लाल
C) सफेद
D) कोई नहीं
अगर एक ट्रेन 100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से 100 किलोमीटर दूर जा रही है, तो वह कितनी देर में पहुंचेगी?
A) 1 घंटा
B) 100 मिनट
C) 60 मिनट
D) सवाल अधूरा है
राम ने श्याम से कहा – "वह मेरी मां के इकलौते बेटे की बेटी है।" तो श्याम का उस लड़की से क्या रिश्ता हुआ?
A) भाई
B) चाचा
C) मामा
D) पिता
एक आदमी दक्षिण की ओर देख रहा था, अचानक उसका बायां हाथ दाएं और दायां हाथ बाएं हो गया। वो अब किस दिशा में देख रहा है?
A) उत्तर
B) पश्चिम
C) पूर्व
D) दक्षिण
अगर BOY = 25 और GIRL = 49, तो MAN = ?
A) 39
B) 28
C) 35
D) 27
1 Answer: B) परछाई
2 Answer: C) जन्म आधी रात से पहले और बाद में हुआ
3 Answer: A) नाम
4 Answer: B) लाल
5 Answer: A) 1 घंटा
6 Answer: D) पिता
7 Answer: A) उत्तर
8 Answer: C) 35