Hindi

इस महिला ने IPS जॉब ठुकरा कर IRTS को चुना, आज हैं रेलवे बोर्ड की चीफ

Hindi

पहली बार एक महिला बनी रेलवे बोर्ड की चीफ

भारतीय रेलवे के 186 साल में पहली बार एक महिला रेलवे बोर्ड की चीफ बनी हैं। यह महिला हैं भारतीय रेलवे प्रबंध सेवा की अधिकारी जया वर्मा सिन्हा।

Image credits: x
Hindi

रेलवे के लिए ठुकरा दी IPS की नौकरी

आपको जानकर हैरानी होगी कि उन्होंने आईपीएस की नौकरी को ठुकरा कर रेलवे का दामन थामा था। ऑफिस जॉब नहीं फील्ड वर्क करने की ठानी।

Image credits: x
Hindi

जीवनसाथी आईपीएस अधिकारी को चुना

जय वर्मा ने खुद तो आईपीएस की नौकरी नहीं की लेकिन अपना जीवनसाथी आईपीएस अधिकारी को ही चुना। उनके पति नीरज सिन्हा आईआरटीएस में उनके बैचमेट भी रह चुके हैं।

Image credits: x
Hindi

रेलवे के साथ 35 वर्षों का अनुभव

जया सिन्हा के पास भारतीय रेलवे में 35 वर्षों का अनुभव है। जया वर्मा सिन्हा को देश के ट्रांसपोर्टर के लिए टॉप डिसीजन लेने वाली संस्था रेलवे बोर्ड की पहली महिला अध्यक्ष और सीईओ  हैं।

Image credits: x
Hindi

ठाका में रेलवे सलाहकार के रूप में चार साल बिताए

जया सिन्हा ने ढाका में भारतीय उच्चायोग में रेलवे सलाहकार के रूप में चार साल बिताए। बांग्लादेश में उनके कार्यकाल के दौरान, कोलकाता और ढाका के बीच मैत्री एक्सप्रेस शुरू की गई थी।

Image credits: x
Hindi

इलाहाबाद के सेंट मैरी कॉन्वेंट से पढ़ाई की

जया सिन्हा ने इलाहाबाद के सेंट मैरी कॉन्वेंट से पढ़ाई की है। अपनी स्नातक की पढ़ाई उत्तर प्रदेश के इलाहाबाद विश्वविद्यालय से पूरी की।

Image credits: x
Hindi

1988 में भारतीय रेलवे के साथ जुड़ीं

जया सिन्हा ने 1988 में भारतीय रेलवे के साथ काम करना शुरू किया। इस दौरान संचालन, सूचना प्रौद्योगिकी, विपणन और सतर्कता सहित विभिन्न भूमिकाओं में काम किया है।

Image credits: x
Hindi

झारखंड के जमशेदपुर से है नाता

रेलवे बोर्ड की पहली महिला चेयरमैन जमशेदपुर के साकेत कॉलोनी निवासी मेजर सीबी सिन्हा की बहू हैं। उनके पति नीरज सिन्हा वर्तमान में बिहार कैडर में डीजी सिविल डिफेंस के पद पर हैं।

Image Credits: x