Hindi

SBI अपरेंटिस के 6160 पदों के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू

एसबीआई अपरेंटिस के 6160 पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई हैं। कैंडिडेट आगे उपलब्ध कराये गये डायरेक्ट लिंक के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं।

Hindi

SBI Apprentice Recruitment 2023: कब होगी परीक्षा, पैटर्न क्या है?

लिखित ऑनलाइन परीक्षा अक्टूबर/नवंबर 2023 में आयोजित की जाएगी। लिखित परीक्षा में 100 प्रश्न होंगे और अधिकतम अंक 100 हैं। परीक्षा की अवधि 60 मिनट है।

Image credits: unsplash
Hindi

SBI Apprentice Recruitment 2023: कौन कर सकता है आवेदन ?

वैसे कैंडिडेट्स जिनके पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक की डिग्री है, वे इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं। ऑनलाइन आवेदन कैसे करना है, आगे चेक करें।

Image credits: unsplash
Hindi

SBI Apprentice Recruitment 2023 आवेदन कैसे करें, स्टेप - 1

रजिस्ट्रेशन करने के लिए सबसे पहले एसबीआई की आधिकारिक साइट sbi.co.in पर जाएं।

Image credits: unsplash
Hindi

SBI Apprentice Recruitment 2023: स्टेप - 2

करियर लिंक पर क्लिक करें और एक नया पेज खुलेगा। अब नवीनतम समाचार के तहत उपलब्ध एसबीआई अपरेंटिस अप्लाई ऑनलाइन लिंक पर क्लिक करें।

Image credits: unsplash
Hindi

SBI Apprentice Recruitment 2023: स्टेप - 3

अपना रजिस्ट्रेशन करें और अकाउंट में लॉग इन करें।

Image credits: Getty
Hindi

SBI Apprentice Recruitment 2023: स्टेप - 4

एप्लीकेशन फॉर्म भरें और आवेदन शुल्क का भुगतान करें।

Image credits: unsplash
Hindi

SBI Apprentice Recruitment 2023: स्टेप- 5

सबमिट पर क्लिक करें और पेज डाउनलोड करें।

Image credits: unsplash
Hindi

SBI Apprentice Recruitment 2023: स्टेप - 6

आगे की आवश्यकता के लिए इसकी एक हार्ड कॉपी अपने पास रखें।

Image credits: Getty
Hindi

SBI Apprentice Recruitment 2023: कितनी है फीस ?

सामान्य/ओबीसी/ईडब्ल्यूएस वर्ग के लिए आवेदन शुल्क ₹300/- है। एससी/एसटी/पीडब्ल्यूबीडी श्रेणी के उम्मीदवारों को शुल्क के भुगतान से छूट दी गई है।

Image credits: unsplash

12 मिनट में इन सवालों का जवाब दे निशि गुप्ता बनीं UPPSC PCS J टॉपर

Aditya L1 : नारंगी, पीला या लाल सूरज का असली रंग क्या है?

जानें क्या होता है ब्लू सुपरमून, यह Super Moon कितना अलग?

UPSC 2023: बनना है IAS ? परीक्षा में भूल कर भी न करें ये 5 गलतियां