12 मिनट में इन सवालों का जवाब दे निशि गुप्ता बनीं UPPSC PCS J टॉपर
Hindi

12 मिनट में इन सवालों का जवाब दे निशि गुप्ता बनीं UPPSC PCS J टॉपर

सवाल- दिव्यांग कलेक्टर बन कैसे एक पूरा जिला संभालेंगे?
Hindi

सवाल- दिव्यांग कलेक्टर बन कैसे एक पूरा जिला संभालेंगे?

जवाब- अथॉरिटी दिव्यांग को डीएम बनने के लिए एलिजिबल मान रही है। चूंकि इसका प्रावधान है, इसलिए उन्हें डीएम बनने का पूरा अधिकार है।

Image credits: Our own
सवाल- जंक फूड क्या होता है? बच्चे इसे जंक फूड क्यों कहते हैं?
Hindi

सवाल- जंक फूड क्या होता है? बच्चे इसे जंक फूड क्यों कहते हैं?

जवाब- हमारी बॉडी के लिए बैलेंस डाइट जरूरी होती है। इसमें कार्बोहाइड्रेट, प्रोटीन और विटामिंस होने चाहिए। लेकिन जंक फूड में न्यूट्रिशंस नहीं पाए जाते हैं।

Image credits: Our own
सवाल- CPC में कंप्लेंट कब रिजेक्ट होती है, केस की पहली स्टेज क्या है?
Hindi

सवाल- CPC में कंप्लेंट कब रिजेक्ट होती है, केस की पहली स्टेज क्या है?

जवाब- Order 7, Rule 11 के तहत कोई कंप्लेंट रिजेक्ट हो जाती है। केस करने कीपहली स्टेज प्रेसेंटेशन ऑफ कंप्लेंट होती है। ये ऑर्डर 4 में होती है। 

Image credits: Our own
Hindi

सवाल- वर्तमान में नेशनल ह्यूमन राइट कमीशन के चेयरमैन कौन हैं?

जवाब- ऑनरेबल जस्टिस अरुण मिश्रा अभी नेशनल ह्यूमन राइट कमीशन के चेयरमैन हैं।

Image credits: Our own
Hindi

सवाल- इंडिया में किस लॉ में ह्यूमन राइट दिए हुए हैं?

जवाब- हमारे संविधान के फंडामेंटल राइट में ह्यूमन राइट लॉ हैं।

Image credits: Our own
Hindi

समाज सेवा करना चाहती हैं निशि गुप्ता

निशि गुप्ता का कहना है कि बिना किसी तनाव के पीसीएस जे एग्जाम में उनकी पहली रैंक आई है। वो पूरी ईमानदारी और निष्ठा से समाज के लिए काम करना चाहती हैं।

Image credits: Our own
Hindi

निशि गुप्ता के हाईस्कूल-इंटरमीडिएट में मार्क्स

निशि गुप्ता ने कानपूर के फातिमा कॉन्वेंट स्कूल से पढ़ाई की है। 10वीं में 77 प्रतिशत और 12वीं क्लास में 92 परसेंट रिजल्ट आया था।

Image credits: Our own
Hindi

यूपी पीसीएस जे टॉपर निशि गुप्ता का ग्रेजुएशन

निशि गुप्ता ने इलाहाबाद विश्वविद्यालय से बीए एलएलबी की पढ़ाई की है। 2020 में ग्रेजुएशन पूरी होने के बाद पोस्ट ग्रेजुएशन के लिए एलएलएम में एडमिशन लिया।

Image credits: Our own
Hindi

यूपी पीसीएस जे टॉपर निशि गुप्ता का सक्सेस मंत्र

'एग्जाम की तैयारी करते समय लक्ष्य पर पूरा फोकस रखें। पूरी ईमानदारी से परीक्षा की तैयारी करें। कठिन टॉपिक पर लगातार मेहनत करें। इससे मुश्किल सब्जेक्ट भी आसान हो जाता है।'

Image credits: Twitter x

Aditya L1 : नारंगी, पीला या लाल सूरज का असली रंग क्या है?

जानें क्या होता है ब्लू सुपरमून, यह Super Moon कितना अलग?

UPSC 2023: बनना है IAS ? परीक्षा में भूल कर भी न करें ये 5 गलतियां

साड़ी से जुड़े सवाल का जवाब देकर IAS बनी यह लड़की, जानें सक्सेस मंत्र