जवाब- अथॉरिटी दिव्यांग को डीएम बनने के लिए एलिजिबल मान रही है। चूंकि इसका प्रावधान है, इसलिए उन्हें डीएम बनने का पूरा अधिकार है।
जवाब- हमारी बॉडी के लिए बैलेंस डाइट जरूरी होती है। इसमें कार्बोहाइड्रेट, प्रोटीन और विटामिंस होने चाहिए। लेकिन जंक फूड में न्यूट्रिशंस नहीं पाए जाते हैं।
जवाब- Order 7, Rule 11 के तहत कोई कंप्लेंट रिजेक्ट हो जाती है। केस करने कीपहली स्टेज प्रेसेंटेशन ऑफ कंप्लेंट होती है। ये ऑर्डर 4 में होती है।
जवाब- ऑनरेबल जस्टिस अरुण मिश्रा अभी नेशनल ह्यूमन राइट कमीशन के चेयरमैन हैं।
जवाब- हमारे संविधान के फंडामेंटल राइट में ह्यूमन राइट लॉ हैं।
निशि गुप्ता का कहना है कि बिना किसी तनाव के पीसीएस जे एग्जाम में उनकी पहली रैंक आई है। वो पूरी ईमानदारी और निष्ठा से समाज के लिए काम करना चाहती हैं।
निशि गुप्ता ने कानपूर के फातिमा कॉन्वेंट स्कूल से पढ़ाई की है। 10वीं में 77 प्रतिशत और 12वीं क्लास में 92 परसेंट रिजल्ट आया था।
निशि गुप्ता ने इलाहाबाद विश्वविद्यालय से बीए एलएलबी की पढ़ाई की है। 2020 में ग्रेजुएशन पूरी होने के बाद पोस्ट ग्रेजुएशन के लिए एलएलएम में एडमिशन लिया।
'एग्जाम की तैयारी करते समय लक्ष्य पर पूरा फोकस रखें। पूरी ईमानदारी से परीक्षा की तैयारी करें। कठिन टॉपिक पर लगातार मेहनत करें। इससे मुश्किल सब्जेक्ट भी आसान हो जाता है।'