परीक्षा लिखने के दौरान यूपीएससी उम्मीदवारों से ऐसी कौन सी गलतियां हो जाती हैं, जिनकी वजह से उनका आईएएस ऑफिसर बनने का सपना अधूरा रह जाता है। जानें
यूपीएससी 2023 आंसर शीट पर कोई भी गलत सूचना भरने से आपका कैंडिडेचर रिजेक्ट हो जाएगा। इसलिए नाम या रोल नंबर भरते समय सावधानी बरतें। सही जगह पर भरें। दिशा-निर्देश अच्छी तरह से पढ़ लें
यूपीएससी परीक्षा में पत्र लेखन सेक्शन में कुछ लोग पत्र लिखने के बाद अंत में अपने नाम से साइन कर देते हैं। यह बिल्कुल गतल तरीका है। ऐसा करने पर कॉपी रिजेक्ट कर दी जाती है।
कई कैंडिडेट् सिविल सर्विस परीक्षा में दो रंग के पेन का इस्तेमाल कर देते हैं। यह गलत है. यूपीएससी मेंस परीक्षा की आंसर शीट में लिखने के लिए सिर्फ एक ही रंग के पेन का इस्तेमाल करें।
कुछ उम्मीदवार यूपीएससी परीक्षा लिखते समय हिंदी व अंग्रेजी, दोनों भाषाओं का प्रयोग कर देते हैं. यह तरीका गलत है। लिखित परीक्षा में आप किसी भी एक भाषा में अपने जवाब लिखें.
UPSC Exam में कुछ उम्मीदवार नर्वस होने लगते हैं और आंसर शीट में अपील लिख देते हैं, जैसे- यह मेरा आखिरी प्रयास है, पास कर दें. आंसर शीट में ऐसी अपील करने से आप रिजेक्ट हो जाते हैं।