आईआईटी मद्रास 9 जून को जेईई एडवांस 2024 फाइनल आंसर की और रिजल्ट घोषित करेगा। रिजल्ट जारी होने के बाद कैंडिडेट आपना रिजल्ट ऑफिशियल वेबसाइट jeeadv.ac.in पर चेक कर सकते हैं।
आईआईटी जेईई एडवांस रिजल्ट 2024 की चेक करने के लिए उम्मीदवारों को अपने जेईई एडवांस परीक्षा लॉगिन क्रेडेंशियल जैसे जन्म तिथि और एप्लीकेशन नंबर की जरूरत होगी।
आधिकारिक घोषणा के अनुसार, जेईई एडवांस का परिणाम 9 जून को सुबह 10 बजे घोषित किया जाएगा। रिजल्ट के साथ ऑल इंडिया रैंक, टॉपर्स डिटेल भी जारी होगी।
सीआरएल: प्रत्येक विषय में 6.83%, कुल मिलाकर 23.89%
ओबीसी-एनसीएल रैंक लिस्ट: 6.15%, 21.50%
जनरल-ईडब्ल्यूएस रैंक लिस्ट: 6.15%, 21.50%
एससी रैंक लिस्ट: 3.42%, 11.95%
एसटी रैंक लिस्ट: 3.42%, 11.95%
सामान्य-पीडब्ल्यूडी रैंक लिस्ट (सीआरएल-पीडब्ल्यूडी): 3.42%, 11.95%
ओबीसी-एनसीएल-पीडब्ल्यूडी रैंक लिस्ट: 3.42%, 11.95%
जनरल-ईडब्ल्यूएस-पीडब्ल्यूडी रैंक लिस्ट: 3.42%, 11.95%
SC-पीडब्ल्यूडी रैंक लिस्ट: 3.42% 11.95%
ST-PWD रैंक लिस्ट: 3.42%, 11.95%
प्रारंभिक पाठ्यक्रम (पीसी) रैंक लिस्ट: 1.71%, 5.98%
आईआईटी हैदराबाद जोन के वाविलाला चिदविलास रेड्डी पिछले साल 2023 में आईआईटी प्रवेश परीक्षा के टॉपर थे। इन्होंने 360 में से 341 मार्क्स हासिल किए थे।
जेईई एडवांस रिजल्ट के बाद जोसा आईआईटी और अन्य केंद्रीय वित्त पोषित तकनीकी संस्थानों जैसे एनआईटी और आईआईआईटी के लिए ऑनलाइन काउंसलिंग प्रक्रिया शुरू करेगा।