Hindi

JEE Advanced Result 2024, 9 जून को कैसे चेक करें, जानिए कटऑफ, टॉपर्स

Hindi

जेईई एडवांस 2024 फाइनल आंसर-की, रिजल्ट 9 जून को

आईआईटी मद्रास 9 जून को जेईई एडवांस 2024 फाइनल आंसर की और रिजल्ट घोषित करेगा। रिजल्ट जारी होने के बाद कैंडिडेट आपना रिजल्ट ऑफिशियल वेबसाइट  jeeadv.ac.in पर चेक कर सकते हैं।

Image credits: Getty
Hindi

जेईई एडवांस रिजल्ट 2024 चेक करने के लिए लॉगिन क्रेडेंशियल

आईआईटी जेईई एडवांस रिजल्ट 2024 की चेक करने के लिए उम्मीदवारों को अपने जेईई एडवांस परीक्षा लॉगिन क्रेडेंशियल जैसे जन्म तिथि और एप्लीकेशन नंबर की जरूरत होगी।

Image credits: Getty
Hindi

9 जून को कितने बजे जारी होगा जेईई एडवांस्ड रिजल्ट 2024

आधिकारिक घोषणा के अनुसार, जेईई एडवांस का परिणाम 9 जून को सुबह 10 बजे घोषित किया जाएगा। रिजल्ट के साथ ऑल इंडिया रैंक, टॉपर्स डिटेल भी जारी होगी।

Image credits: Getty
Hindi

JEE Advanced Result 2024 कैसे चेक करें?

  • वेबसाइट  jeeadv.ac.in पर जाएं।
  • जेईई एडवांस 2024 रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें।
  • क्रेडेंशियल दर्ज कर सबमिट करें।
  • आपका जेईई एडवांस 2024 रिजल्ट प्रदर्शित होगा।
  • अब रिजल्ट चेक और डाउनलोड करें।
Image credits: Getty
Hindi

JEE Advanced Result 2024 पिछले साल का कटऑफ मार्क्स

सीआरएल: प्रत्येक विषय में 6.83%, कुल मिलाकर 23.89%

ओबीसी-एनसीएल रैंक लिस्ट: 6.15%, 21.50%

जनरल-ईडब्ल्यूएस रैंक लिस्ट: 6.15%, 21.50%

एससी रैंक लिस्ट: 3.42%, 11.95%

Image credits: Getty
Hindi

JEE Advanced Result 2024 पिछले साल का कटऑफ मार्क्स

एसटी रैंक लिस्ट: 3.42%, 11.95%

सामान्य-पीडब्ल्यूडी रैंक लिस्ट (सीआरएल-पीडब्ल्यूडी): 3.42%, 11.95%

ओबीसी-एनसीएल-पीडब्ल्यूडी रैंक लिस्ट: 3.42%, 11.95%

Image credits: Getty
Hindi

JEE Advanced Result 2024 पिछले साल का कटऑफ मार्क्स

जनरल-ईडब्ल्यूएस-पीडब्ल्यूडी रैंक लिस्ट: 3.42%, 11.95%

SC-पीडब्ल्यूडी रैंक लिस्ट: 3.42% 11.95%

ST-PWD रैंक लिस्ट: 3.42%, 11.95%

प्रारंभिक पाठ्यक्रम (पीसी) रैंक लिस्ट: 1.71%, 5.98%

Image credits: Getty
Hindi

जेईई एडवांस पिछले साल के टॉपर

आईआईटी हैदराबाद जोन के वाविलाला चिदविलास रेड्डी पिछले साल 2023 में आईआईटी प्रवेश परीक्षा के टॉपर थे। इन्होंने 360 में से 341 मार्क्स हासिल किए थे।

Image credits: Getty
Hindi

जोसा काउंसलिंग

जेईई एडवांस रिजल्ट के बाद जोसा आईआईटी और अन्य केंद्रीय वित्त पोषित तकनीकी संस्थानों जैसे एनआईटी और आईआईआईटी के लिए ऑनलाइन काउंसलिंग प्रक्रिया शुरू करेगा।

Image Credits: Getty