Hindi

गहराता जा रहा NEET 67 टॉपर मामला, क्या दोबारा होगी परीक्षा, जानिए

Hindi

NEET UG Result 2024, कैसे बने 67 टॉपर?

NEET Result में इस बार 67 टॉपर हैं, जिन्हें पर्फेक्ट स्कोर 720 मिले। इससे पहले 2 या 3 टॉपर ही बनते थे। रिजल्ट जारी होने के बाद से ही रिजल्ट में गड़बड़ी की आशंका जताई जा रही है।

Image credits: Getty
Hindi

NEET-UG 2024 रिजल्ट पर सवाल उठा रहे कैंडिडेट

मेडिकल एंट्रेस एग्जाम NEET-UG 2024 रिजल्ट में 67 टॉपर को लेकर कैंडिडेट्स, पैरेंट्स, कोचिंग सेंटर्स से लेकर राजनीतिक दल तक सवाल उठा रहे हैं। रिजल्ट रद्द करने की मांग हो रही है।

Image credits: unsplash
Hindi

नीट एग्जाम पेपर लीक को लेकर भी मचा था बवाल

इससे पहले 5 मई को आयोजित नीट एग्जाम भी पेपर लीक होने की आशंका के साथ विवादों में आ गया था। लेकिन तब NTA की ओर से कहा गया था कि पेपर लीक नहीं हुआ है।

Image credits: Getty
Hindi

नीट रिजल्ट मेरिट लिस्ट देखने के बाद उठे कई सवाल

4 जून को जारी नीट रिजल्ट 2024 मेरिट लिस्ट देखने के बाद कई सवाल खड़े हो गये और एक बार फिर से नीट रिजल्ट में गड़बड़ी की आशंका ने मामले को विवादित बना दिया है।

Image credits: unsplash
Hindi

नीट रिजल्ट 2024: उठ रहे सवाल और एनटीए की ओर से दिये गये जवाब

67 टॉपर्स कैसे? सवाल पर एनटीए ने बताया है कि इस बार 67 टॉपर्स में से 17 कैंडिडेट्स ऐसे हैं, जिन्होंने अपने दम पर 720 नंबर स्कोर किये । यानी की इस बार नैचुरली 17 टॉपर्स हैं।

Image credits: unsplash
Hindi

नीट परीक्षा में इस बार सबसे ज्यादा कैंडिडेट, आसान पेपर

इस बार नीट में अधिक टॉपर होने का एक कारण इस साल सबसे अधिक कैंडिडट्स 23.33 लाख का परीक्षा में शामिल होना भी है।आसान पेपर के कारण भी अधिक टॉपर निकले।

Image credits: unsplash
Hindi

NCERT के पुराने और नये एडिशन में अलग-अलग जावाब बना कारण

नीट क्वेश्चन का जवाब NCERT की पुरानी और नई किताब में अलग-अलग होने के कारण 13373 चैलेंज मिले। बाद में दोनों विकल्पों को सही मानना पड़ा और इन क्वेश्चन के छात्रों को पूरे नंबर मिले।

Image credits: unsplash
Hindi

एक एग्जाम सेंटर से 6 टॉपर कैंडिडेट्स पर सवाल

एनटीए के अनुसार इस बार 1563 स्टूडेंट्स को ग्रेस मार्क्स दिए गए। एक ही सेंटर के 6 छात्रों को ग्रेस मार्क्स मिले, जिनका पहले से ही काफी हाई स्कोर था। जिससे वे टॉपर बने।

Image credits: Getty
Hindi

आसान था इस बार नीट यूजी पेपर

इस बार नीट पेपर पिछले पांच वर्षों में सबसे आसान रहा। यही वजह रही की कैेटेगरी वाइज क्वालिफाइंग मार्क्स भी बढ़े। और ज्यादा स्टूडेंट्स टॉपर्स लिस्ट में आये।

Image credits: Getty

साहित्य की पढ़ाई, रमा देवी से शादी, जानिए कैसा था रामोजी राव का बचपन

अंकिता पाटकर MPPSC टॉपर स्टोरी, 8 घंटे पढ़ाई, टाइम मैनेजमेंट पर फोकस

MPPSC टॉपर बनी अंकिता पाटकर, टॉप 10 में 7 लड़कियां, देखें लिस्ट

एक ही फैमिली के 3 बच्चे NEET 2024 में सफल, स्कोर किये 600 प्लस मार्क्स