MPPSC स्टेट सर्विस एग्जाम 2021 फाइनल रिजल्ट जारी हो गई है। परीक्षा में शामिल कैंडिडेट अपना रिजल्ट ऑफिशियल वेबसाइट mppsc.mp.gov.in पर चेक कर सकते हैं।
MPPSC स्टेट सर्विस एग्जाम 2021 फाइनल रिजल्ट के साथ कैंडिडेट के नाम और उनके मार्क्स भी जारी किये हैं। MPPSC टॉपर लिस्ट में टॉप 10 लिस्ट में 7 लड़कियां हैं।
रायसेन की अंकिता पाटकर ने रैंक 1 हासिल कर MPPSC में टॉप किया है। अंकिता को 1575 में 942 मार्क्स मिले हैं। अमित कुमार सोनी और पूजा चौहान सेकंड और थर्ड टॉपर बने हैं।
रैंक1- अंकिता पाटकर 942
रैंक 2- अमित कुमार सोनी 921.25
रैंक 3- पूजा चौहान 920
रैंक 4- मनीषा जैन 917.50
रैंक 5- प्रियांक मिश्रा 916.25
रैंक 6- प्रियल यादव 910.25
रैंक 7- आशिमा पटेल 906.50
रैंक 8- रितु चौरसिया 905.50
रैंक 9- सृजन श्रीवास्तव 903.25
रैंक 10- ज्योति राजोरे 902.75
एमपीपीएससी रिजल्ट 2021 में कुल 24 कैंडिडेट का सेलेक्शन डिप्टी कलेक्टर पोस्ट पर हुआ है। 13 डीएसपी समेत विभन्न पदों पर कुल 243 नये ऑफिसर की नियुक्ति होगी।
आयोग ने फिल्हाल 87 प्रतिशत मुख्य नतीजे ही जारी किए हैं। 27% OBC आरक्षण के लंबित मामले की वजह से 13% पदों के लिए रिजल्ट होल्ड हो गया है।
MPPSC रिजल्ट में डिप्टी कलेक्टर के 24 पदों में सिर्फ 2 पर जेनरल कैंडिडेट्स सेलेक्ट हुए। इसमें OBC से 8 और SC-ST कैटेगरी से 5-5 कैंडिडेट्स का चयन हुआ है।