Hindi

MPPSC टॉपर बनी अंकिता पाटकर, टॉप 10 में 7 लड़कियां, देखें लिस्ट

Hindi

MPPSC स्टेट सर्विस एग्जाम 2021 फाइनल रिजल्ट जारी

MPPSC स्टेट सर्विस एग्जाम 2021 फाइनल रिजल्ट जारी हो गई है। परीक्षा में शामिल कैंडिडेट अपना रिजल्ट ऑफिशियल वेबसाइट mppsc.mp.gov.in पर चेक कर सकते हैं।

Image credits: Getty
Hindi

टॉप 10 लिस्ट में 7 लड़कियां

MPPSC स्टेट सर्विस एग्जाम 2021 फाइनल रिजल्ट के साथ कैंडिडेट के नाम और उनके मार्क्स भी जारी किये हैं। MPPSC टॉपर लिस्ट में टॉप 10 लिस्ट में 7 लड़कियां हैं।

Image credits: Getty
Hindi

MPPSC टॉपर बनी अंकिता पाटकर, 942 मार्क्स मिले

रायसेन की अंकिता पाटकर ने रैंक 1 हासिल कर MPPSC में टॉप किया है। अंकिता को 1575 में 942 मार्क्स मिले हैं। अमित कुमार सोनी और पूजा चौहान सेकंड और थर्ड टॉपर बने हैं।

Image credits: social media
Hindi

MPPSC PSC Topper लिस्ट, नाम, रैंक और मार्क्स

रैंक1- अंकिता पाटकर 942

रैंक 2- अमित कुमार सोनी 921.25

रैंक 3- पूजा चौहान 920

रैंक 4- मनीषा जैन 917.50

रैंक 5- प्रियांक मिश्रा 916.25

Image credits: Getty
Hindi

एमपी पीएससी 2021 टॉपर्स लिस्ट

रैंक 6- प्रियल यादव 910.25

रैंक 7- आशिमा पटेल 906.50

रैंक 8- रितु चौरसिया 905.50

रैंक 9- सृजन श्रीवास्तव 903.25

रैंक 10- ज्योति राजोरे 902.75

Image credits: Getty
Hindi

24 उम्मीदवारों का सेलेक्शन डिप्टी कलेक्टर के लिए

एमपीपीएससी रिजल्ट 2021 में कुल 24 कैंडिडेट का सेलेक्शन डिप्टी कलेक्टर पोस्ट पर  हुआ है। 13 डीएसपी समेत विभन्न पदों पर कुल 243 नये ऑफिसर की नियुक्ति होगी।

Image credits: Getty
Hindi

87 प्रतिशत रिजल्ट हुआ जारी, बाकी होल्ड पर

आयोग ने फिल्हाल 87 प्रतिशत मुख्य नतीजे ही जारी किए हैं। 27% OBC आरक्षण के लंबित मामले की वजह से 13% पदों के लिए रिजल्ट होल्ड हो गया है।

Image credits: Getty
Hindi

टॉप 24 में जनरल कैटेगरी से सिर्फ 2 कैंडिडेट

MPPSC रिजल्ट में डिप्टी कलेक्टर के 24 पदों में सिर्फ 2 पर जेनरल कैंडिडेट्स सेलेक्ट हुए। इसमें OBC से 8 और SC-ST कैटेगरी से 5-5 कैंडिडेट्स का चयन हुआ है।

Image credits: Getty
Hindi

कब हुई थी एमपी पीसीएस परीक्षा 2021

  • मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग राज्य सेवा परीक्षा 2021 
  • मेंस एग्जाम 17 से 22 जुलाई 2023 तक 
  • रिजल्ट की घोषणा 25 नवंबर 2023 
  • इंटरव्यू 18 अप्रैल से 24 मई 2024 तक
  • 06 जून 2024 को फाइनल रिजल्ट 
Image Credits: Getty