कुलविंदर कौर, कंगना रनौत को थप्पड़ जड़ने वाली  CISF कांस्टेबल को जानिए
Hindi

कुलविंदर कौर, कंगना रनौत को थप्पड़ जड़ने वाली CISF कांस्टेबल को जानिए

कौन है कुलविंदर कौर, जिसने  कंगना रनौत को मारा थप्पड़
Hindi

कौन है कुलविंदर कौर, जिसने कंगना रनौत को मारा थप्पड़

सीआईएसएफ महिला कांस्टेबल कुलविंदर कौर कपूरथला के गरीब किसान की बेटी है। जो नवनिर्वाचित भाजपा सांसद कंगना रनौत को चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर थप्पड़ मार कर चर्चा में आ गई है।

Image credits: Instagram
किसान नेता की बहन है कुलविंदर कौर
Hindi

किसान नेता की बहन है कुलविंदर कौर

कुलविंदर कौर के भाई शेर सिंह माहीवाल किसान नेता हैं। छह भाई बहनों में से एक कुलविंदर कौर की शादी 2019 में जम्मू के सिमरन सिंह के साथ हुई थी। पति भी CISF में हैं। 

Image credits: Instagram
कुलविंदर कौर ने क्यों मारी कंगना को थप्पड़?
Hindi

कुलविंदर कौर ने क्यों मारी कंगना को थप्पड़?

कुलविंदर कौर के भाई ने मीडिया को घटना के बारे में जानकारी दी, जिसके अनुसार सिक्योरिटी को लेकर कंगना और कुलविंदर के बीच बहस शुरू हुई जो बढ़ गई और कुलविंदर कौर ने हाथ चला दिया।

Image credits: Instagram
Hindi

कुलविंदर की कंगना के पर्स व फोन की स्कैनर पर चेकिंग के दौरान हुई बहस

कुलविंदर की कंगना रनौत से बहस उनके पर्स व फोन की स्कैनर पर चेकिंग के दौरान हुई। कंगना ने कहा कि वह मंडी एमपी हैं, जिस पर कुलविंदर ने कहा कि वह नहीं जानती। इसी पर मामला गर्म गया।

Image credits: Instagram
Hindi

कुलविंदर के सपोर्ट में आया परिवार और उनका गांव

कुलविंदर के भाई के अनुसार कंगना पंजाब की बेटियां-माताओं के बारे में बयानबाजी करती हैं,उसे लेकर तल्खी बढ़ने से कुलविंदर कौर ने हाथ उठाया।कुलविंदर के सपोर्ट में पूरा परिवार, गांव है।

Image credits: Instagram
Hindi

कुलविंदर कौर दो बच्चों की मां, पति भी CISF में

कुलविंदर कौर करीब पिछले दो साल से चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर तैनात है। पति सिमरन सिंह भी सीआईएसएफ में हैं। इनके दो बच्चे एक बेटा और एक बेटी है।

Image credits: Instagram

डिंपल यादव की बेटी अदिति यादव को जानिए, क्या करती है, कितनी पढ़ी-लिखी

स्पोर्ट्स मैनेजमेंट में बनाएं करियर, टॉप संस्थान, नौकरी के अवसर, सैलरी

Google के सबसे तेज बढ़ते इस बिजनेस में छंटनी,जानिए कहां,क्यों गई नौकरी

17 साल के तैजस सिंह का NEET UG स्कोर परफेक्ट 720, जानिए कैसे की तैयारी