सीआईएसएफ महिला कांस्टेबल कुलविंदर कौर कपूरथला के गरीब किसान की बेटी है। जो नवनिर्वाचित भाजपा सांसद कंगना रनौत को चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर थप्पड़ मार कर चर्चा में आ गई है।
कुलविंदर कौर के भाई शेर सिंह माहीवाल किसान नेता हैं। छह भाई बहनों में से एक कुलविंदर कौर की शादी 2019 में जम्मू के सिमरन सिंह के साथ हुई थी। पति भी CISF में हैं।
कुलविंदर कौर के भाई ने मीडिया को घटना के बारे में जानकारी दी, जिसके अनुसार सिक्योरिटी को लेकर कंगना और कुलविंदर के बीच बहस शुरू हुई जो बढ़ गई और कुलविंदर कौर ने हाथ चला दिया।
कुलविंदर की कंगना रनौत से बहस उनके पर्स व फोन की स्कैनर पर चेकिंग के दौरान हुई। कंगना ने कहा कि वह मंडी एमपी हैं, जिस पर कुलविंदर ने कहा कि वह नहीं जानती। इसी पर मामला गर्म गया।
कुलविंदर के भाई के अनुसार कंगना पंजाब की बेटियां-माताओं के बारे में बयानबाजी करती हैं,उसे लेकर तल्खी बढ़ने से कुलविंदर कौर ने हाथ उठाया।कुलविंदर के सपोर्ट में पूरा परिवार, गांव है।
कुलविंदर कौर करीब पिछले दो साल से चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर तैनात है। पति सिमरन सिंह भी सीआईएसएफ में हैं। इनके दो बच्चे एक बेटा और एक बेटी है।