Hindi

Google के सबसे तेज बढ़ते इस बिजनेस में छंटनी,जानिए कहां,क्यों गई नौकरी

Hindi

गूगल की क्लाउड यूनिट में कई टीमों से स्टाफ की छंटनी

गूगल की मूल कंपनी अल्फाबेट गूगल की क्लाउड यूनिट में कई टीमों से कर्मचारियों की छंटनी कर रही है। कंपनी ने पहले ही कर्मचारियों को क्लाउड टीम में कटौती की जानकारी दी थी।

Image credits: unsplash
Hindi

किन लोगों की गई नौकरी

सीएनबीसी द्वारा देखे गए एक इंटरनल नोट के अनुसार, समाप्त की जा रही भूमिकाएं सेल्स, काउंसेलिंग, गो-टू-मार्केट स्ट्रेटजी, ऑपरेशंस और इंजीनियरिंग में हैं।

Image credits: unsplash
Hindi

गूगल क्लाउड में जॉब कट के कारण

Google के एक प्रवक्ता के अनुसार कंपनी अपने मार्केट ओरिएंटेड ऑर्गनाइजेशन को बेहतर ढंग से पटरी पर लाने के लिए टीमों में कटौती कर रही है। 

Image credits: unsplash
Hindi

कंपनी की इनवेस्टमेंट पॉलिसी

कंपनी उन क्षेत्रों में इनवेस्ट करने में इंटरेस्टेड है जो बिजनेस के लिए महत्वपूर्ण हैं और आनेवाले दिनों में सफलता सुनिश्चित करती है।

Image credits: unsplash
Hindi

Google क्लाउड नेक्स्ट पर काम करने वालों की भी गई नौकरी

रिपोर्ट में कहा गया है कि Google क्लाउड में वैसे लोगों की भी नौकरी गई है जिनमें से कुछ लोगों ने कंपनी के Google क्लाउड नेक्स्ट पर काम किया था, जो अप्रैल के मध्य में हुआ था।

Image credits: unsplash
Hindi

गूगल में कई राउंड की छंटनी की घोषणा

Google ने पहली बार जनवरी 2023 में नौकरी में कटौती की घोषणा की थी, उसके बाद से कंपनी कई राउंड की छंटनी की घोषणा कर चुकी है।

Image credits: unsplash
Hindi

पिछले महीने हुई 200 कर्मचारियों की छंटनी

पिछले महीने Google ने कोर ऑर्गनाइजेशन से 200 स्टाफ की छंटनी की, जिसमें प्रमुख टीमें और इंजीनियरिंग थीं। वहीं सीईओ सुंदर पिचाई ने कहा है कि कंपनी दूसरी छमाही में कम छंटनी करेगी।

Image credits: unsplash

17 साल के तैजस सिंह का NEET UG स्कोर परफेक्ट 720, जानिए कैसे की तैयारी

मोदी सरकार 3.0: कौन दिलाता है प्रधानमंत्री को पद और गोपनीयता की शपथ

NEET 2024 Topper: मानव प्रियदर्शी को मिला रैंक 1, जानिए कैसे की तैयारी

बिहार के नये दलित आइकन चिराग पासवान को जानिए, कितनी की पढ़ाई