लोकसभा चुनाव के बाद एनडीए की सरकार बनने जा रही और एनडीए के चुने गये नेता नरेद्र मोदी एक बार फिर से भारत के प्रधानमंत्री बनने जा रहे हैं।
नरेंद्र मोदी तीसरी बार भारत के प्रधानमंत्री पद की शपथ लेने जा रहे हैं। शपथ ग्रहण जून को है। देश में एक बार फिर से एनडीए की सरकार बनेगी, जिसकी तैयारियां शुरू हो गई हैं।
भारत के प्रधानमंत्री का शपथ ग्रहण समारोह देश की लोकतांत्रिक प्रक्रिया में एक महत्वपूर्ण क्षण है। प्रधानमंत्री पद की शपथ भारत के संविधान द्वारा अनुच्छेद 75(1) के तहत निर्धारित है।
परंपरागत रूप से भारत के वर्तमान राष्ट्रपति, भारत के प्रधानमंत्री को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाते हैं। यानि राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, नरेंद्र मोदी को पीएम पद की शपथ दिलायेंगी।
भारत के प्रधानमंत्री का शपथ ग्रहण समारोह देश की राजधानी दिल्ली स्थित राष्ट्रपति भवन में होता है। नरेंद्र मोदी के शपथ ग्रहण की भव्य तैयारियां शुरू हो गई हैं।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अगली नई सरकार के गठन के लिए अपने पद से स्तीफा दे दिया है। बता दें कि भारत का प्रधानमंत्री अपना स्तीफा देश के राष्ट्रपति को सौंपता है।