Hindi

बिहार के नये दलित आइकन चिराग पासवान को जानिए, कितनी की पढ़ाई

Hindi

पिता की राह पर चिराग पासवान

राम विलास पासवान बिहार की राजनीति में सबसे प्रभावशाली नेताओं में से थे। वे बिहार में दलित सशक्तिकरण का चेहरा थे। और अब चिराग पासवान बिहार के नये दलित आइकॉन बनने की राह पर हैं।

Image credits: ichiragpaswan instagram
Hindi

चिराग पासवान ने हाजीपुर लोकसभा सीट जीती

लोकसभा चुनाव में चिराग पासवान ने बिहार की हाजीपुर लोकसभा सीट जीती, जहां उन्होंने निकटतम राजद प्रतिद्वंद्वी को 1.70 लाख से अधिक वोटों से हराया।

Image credits: ichiragpaswan instagram
Hindi

चिराग ने एलजेपी के पिछले ट्रैक रिकॉर्ड को रखा बरकरार

एनडीए गठबंधन में उनकी पार्टी को आवंटित सभी पांच लोकसभा सीटें जीतकर, चिराग ने न 100 प्रतिशत स्ट्राइक रेट रखने के एलजेपी के पिछले ट्रैक रिकॉर्ड को बनाए रखा है।

Image credits: ichiragpaswan instagram
Hindi

चिराग पासवान का जन्म खगड़िया में

रामविलास पासवानऔर उनकी दूसरी पत्नी रीना पासवान के बेटे चिराग पासवान का जन्म 31 अक्टूबर 1982 को बिहार के खगड़िया में हुआ था। चिराग पासवान की एक बहन भी हैं।

Image credits: ichiragpaswan instagram
Hindi

चिराग पासवान एजुकेशन

चिराग पासवान ने दिल्ली के नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ ओपन स्कूलिंग से 10वीं और 12वीं की पढ़ाई पूरी की। 

Image credits: ichiragpaswan instagram
Hindi

बीच में छोड़ी इंजीनियरिंग की पढ़ाई

फिर चिराग पासवान ने नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी, बुंदेलखंड यूनिवर्सिटी झांसी में बीटेक कंप्यूटर साइंस में एडमिशन लिया लेकिन पढ़ाई बीच में ही छोड़ दी।

Image credits: ichiragpaswan instagram
Hindi

कंगना रनौत के साथ आई थी चिराग पासवान की फिल्म

राजनीति में प्रवेश करने से पहले उन्होंने ने बॉलीवुड में डेब्यू किया, लेकिन इसमें उन्हें कामयाबी नहीं मिली। उनकी पहली फिल्म मिले न मिले हम 2011 में एक्ट्रेस कंगना रनौत के साथ आई थी।

Image credits: ichiragpaswan instagram
Hindi

बिहार फर्स्ट और बिहारी फर्स्ट का नारा दिया

2019 के लोकसभा चुनाव से पहले ही रामविलास पासवान ने बेटे को पार्टी का अध्यक्ष बना दिया था। चिराग पासवान ने ही बिहार फर्स्ट और बिहारी फर्स्ट का नारा भी दिया है

Image credits: ichiragpaswan instagram
Hindi

1.85 करोड़ रुपये की प्रॉपर्टी

चिराग पासवान के साल 2019 के चुनावी हलफनामे के अनुसार उनकी कुल प्रॉपर्टी 1.85 करोड़ रुपये है। जिसमें से 23.40 लाख बैंक जमा और 35.91 लाख के शेयर हैं। इसके अलावा 90 लाख का घर भी है।

Image credits: ichiragpaswan instagram

कौन हैं चुनाव जीतने वाले दो कैदी, तीसरे का नाता इंदिरा के हत्यारे से

NEET 2024, 67 कैंडिडेट को रैंक 1, राजस्थान से सबसे ज्यादा, देखें लिस्ट

NEET 2024 Result क्वालीफाइंग मार्क्स बढ़ी, 56.4% कैंडिडेट सफल

दो कैंडिडेट को बराबर वोट मिले तो जीत किसकी? जानिए नियम