NTA ने NEET 2024 रिजल्ट घोषित कर दिया है। राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा रिजल्ट एनटीए की ऑफिशियल वेबसाइट Exams.nta.ac.in/NEET और neet.ntaonline.in पर भी उपलब्ध है।
NEET UG रिजल्ट के साथ, एनटीए अखिल भारतीय टॉपर्स के नाम और कैटेगरी वाइज कटऑफ अंक और पर्सेंटाइल रैंक की घोषणा भी की है।
NEET UG प्रवेश परीक्षा 5 मई, 2024 को आयोजित की गई थी। प्रोविजनल आंसर की 29 मई को जारी की गई थी और ऑब्जेक्शन विंडो 1 जून, 2024 को बंद कर दी गई थी।
इस वर्ष NEET-UG परीक्षा में सबसे अधिक 2406079 उम्मीदवारों का रजिस्ट्रेशन हुआ। उनमें से 2333297 या 96.9% कैंडिडेट परीक्षा में शामिल हुए थे।
कुल 13162686 या 56.4% कैंडिडेट ने परीक्षा उत्तीर्ण की है। उत्तीर्ण प्रतिशत लगभग पिछले वर्ष के समान 56.2% है।
इस साल कुल 547036 पुरुष, 769222 महिला और 10 थर्ड जेंडर के उम्मीदवारों ने NEET UG पास की है। इस साल 1029154 पुरुष, 1376831 महिला और 13 थर्ड जेंडर उम्मीदवारों ने रजिस्ट्रेशन कराया।
इस साल राजस्थान को सबसे ज्यादा टॉपर मिले हैं। एनटीए नीट नतीजों में राजस्थान के कुल 11 उम्मीदवारों ने रैंक 1 हासिल की है। इस साल कुल 67 उम्मीदवारों ने रैंक 1 हासिल की है।
इस साल एनटीए नीट नतीजों में कुल 14 महिला उम्मीदवारों ने रैंक 1 हासिल की है और 53 पुरुष उम्मीदवारों ने रैंक 1 हासिल की है।