Hindi

NEET 2024 Result क्वालीफाइंग मार्क्स बढ़ी, 56.4% कैंडिडेट सफल

Hindi

NEET 2024 रिजल्ट Exams.nta.ac.in/NEET पर जारी

NTA ने NEET 2024 रिजल्ट घोषित कर दिया है। राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा रिजल्ट एनटीए की ऑफिशियल वेबसाइट Exams.nta.ac.in/NEET और neet.ntaonline.in पर भी उपलब्ध है।

Image credits: Getty
Hindi

रिजल्ट के साथ ऑल इंडिया रैंक भी जारी

NEET UG रिजल्ट के साथ, एनटीए अखिल भारतीय टॉपर्स के नाम और कैटेगरी वाइज कटऑफ अंक और पर्सेंटाइल रैंक की घोषणा भी की है।

Image credits: Getty
Hindi

5 मई को आयोजित हुई थी NEET UG प्रवेश परीक्षा

NEET UG प्रवेश परीक्षा 5 मई, 2024 को आयोजित की गई थी। प्रोविजनल आंसर की 29 मई को जारी की गई थी और ऑब्जेक्शन विंडो 1 जून, 2024 को बंद कर दी गई थी।

Image credits: Getty
Hindi

2333297 कैंडिडेट NEET UG में हुए शामिल

इस वर्ष NEET-UG परीक्षा में सबसे अधिक 2406079 उम्मीदवारों का रजिस्ट्रेशन हुआ। उनमें से 2333297 या 96.9% कैंडिडेट परीक्षा में शामिल हुए थे।

Image credits: Getty
Hindi

56.4% कैंडिडेट सफल

कुल 13162686 या 56.4% कैंडिडेट ने परीक्षा उत्तीर्ण की है। उत्तीर्ण प्रतिशत लगभग पिछले वर्ष के समान 56.2% है।

Image credits: Getty
Hindi

क्वालीफाइंग मार्क्स में वृद्धि

  • इस वर्ष NEET UG परीक्षा क्वालीफाइंग मार्क्स बढ़ी है। 
  • पिछले साल अनारक्षित श्रेणी के लिए 720-137 थी 
  • इस साल यह 720-164 हो गई है। 
  • OBC SC ST की पिछले साल 136-107
  • इस साल 163-129 है।
Image credits: Getty
Hindi

NEET UG जेंडर वाइज रिजल्ट

इस साल कुल 547036 पुरुष, 769222 महिला और 10 थर्ड जेंडर के उम्मीदवारों ने NEET UG पास की है। इस साल 1029154 पुरुष, 1376831 महिला और 13 थर्ड जेंडर उम्मीदवारों ने रजिस्ट्रेशन कराया।

Image credits: Getty
Hindi

67 उम्मीदवारों ने रैंक 1, राजस्थान से सबसे ज्यादा

इस साल राजस्थान को सबसे ज्यादा टॉपर मिले हैं। एनटीए नीट नतीजों में राजस्थान के कुल 11 उम्मीदवारों ने रैंक 1 हासिल की है। इस साल कुल 67 उम्मीदवारों ने रैंक 1 हासिल की है।

Image credits: Getty
Hindi

14 महिला उम्मीदवारों को रैंक 1

इस साल एनटीए नीट नतीजों में कुल 14 महिला उम्मीदवारों ने रैंक 1 हासिल की है और 53 पुरुष उम्मीदवारों ने रैंक 1 हासिल की है।

Image Credits: Getty