एनटीए जल्द ही एनईईटी यूजी 2024 रिजल्ट घोषित करेगी। परीक्षा 5 मई को आयोजित की गई थी और प्रोविजनल आंसर की 29 मई को जारी की गई थी। रिजल्ट exams.nta.ac.in/NEET पर घोषित किए जाएंगे।
ऑफिशियल इंफॉर्मेशन के अनुसार NEET 2024 रिजल्ट 14 जून को घोषित किया जाएगा। परीक्षा की फाइनल आंसर की उससे पहले या रिजल्ट के साथ ही शेयर की जाएगी।
एनटीए NEET UG रिजल्ट 2024 के साथ कैटेगरी वाइज कट-ऑफ मार्क्स भी शेयर करेगा। साल 2022 में NEET UG कट-ऑफ तीन साल के निचले स्तर पर थी लेकिन 2023 में सभी कैटेगरी के लिए कटऑफ बढ़ गई।
अनारक्षित, EWS: 720-137 अंक- 50th पर्सेंटाइल
OBC, SC, ST: 136-107-40th पर्सेंटाइल
UR/EWS व PH: 136-121-45th पर्सेंटाइल
OBE/SC+PH: 120-107-40th पर्सेंटाइल
ST+PH: 120-108-40th पर्सेंटाइल
NEET UG रिजल्ट 2024 ऑल इंडिया रैंक, टॉप 20 रैंक होल्डर्स के नाम के साथ शेयर की जाएगी। इस साल 24 लाख से अधिक छात्र NEET UG परीक्षा में शामिल हुए हैं।
पिछली बार तमिलनाडु के प्रभंजन जे और आंध्र प्रदेश के बोरा वरुण चक्रवर्ती ने 720/720 स्कोर के साथ टॉप किया था।