NEET UG Result 2024 कब आयेगा? जानिए पिछले साल का कटऑफ मार्क्स, टॉपर्स
Education Jun 03 2024
Author: Anita Tanvi Image Credits:Getty
Hindi
NEET UG result 2024 Date and Time
एनटीए जल्द ही एनईईटी यूजी 2024 रिजल्ट घोषित करेगी। परीक्षा 5 मई को आयोजित की गई थी और प्रोविजनल आंसर की 29 मई को जारी की गई थी। रिजल्ट exams.nta.ac.in/NEET पर घोषित किए जाएंगे।
Image credits: Getty
Hindi
नीट 2024 रिजल्ट, फाइनल आंसर की
ऑफिशियल इंफॉर्मेशन के अनुसार NEET 2024 रिजल्ट 14 जून को घोषित किया जाएगा। परीक्षा की फाइनल आंसर की उससे पहले या रिजल्ट के साथ ही शेयर की जाएगी।
Image credits: Getty
Hindi
NEET रिजल्ट 2024 कटऑफ
एनटीए NEET UG रिजल्ट 2024 के साथ कैटेगरी वाइज कट-ऑफ मार्क्स भी शेयर करेगा। साल 2022 में NEET UG कट-ऑफ तीन साल के निचले स्तर पर थी लेकिन 2023 में सभी कैटेगरी के लिए कटऑफ बढ़ गई।
Image credits: Getty
Hindi
NEET UG पिछले साल 2023 का कटऑफ
अनारक्षित, EWS: 720-137 अंक- 50th पर्सेंटाइल
OBC, SC, ST: 136-107-40th पर्सेंटाइल
UR/EWS व PH: 136-121-45th पर्सेंटाइल
OBE/SC+PH: 120-107-40th पर्सेंटाइल
ST+PH: 120-108-40th पर्सेंटाइल
Image credits: Getty
Hindi
NEET 2024 रिजल्ट, ऑल इंडिया रैंक, टॉपर्स लिस्ट
NEET UG रिजल्ट 2024 ऑल इंडिया रैंक, टॉप 20 रैंक होल्डर्स के नाम के साथ शेयर की जाएगी। इस साल 24 लाख से अधिक छात्र NEET UG परीक्षा में शामिल हुए हैं।
Image credits: Getty
Hindi
NEET UG 2023 टॉपर्स
पिछली बार तमिलनाडु के प्रभंजन जे और आंध्र प्रदेश के बोरा वरुण चक्रवर्ती ने 720/720 स्कोर के साथ टॉप किया था।