आईबीपीएस पीओ, क्लर्क 2024 नोटिफिकेशन जल्द ही ibps.in पर जारी होने जा रही है। ऐसे में कैंडिडेट जान लें की आवदेन करने के कौन-कौन से डॉक्यूमेंट की जरूरत पड़ेगी।
आईबीपीएस पीओ, आईबीपीएस क्लर्क, आरआरबी पीओ और आरआरबी क्लर्क रिक्तियों के लिए प्रारंभिक परीक्षाएं टेंटेटिवली अगस्त में निर्धारित हैं। इसलि, नोटिफिकेशन जल्द ही जारी होने की उम्मीद है।
जारी होने पर, उम्मीदवार पात्रता मानदंड, रिक्तियों की संख्या, परीक्षा पैटर्न और अन्य डिटेल्स के साथ ibps.in पर आईबीपीएस क्लर्क और पीओ नोटिफिकेशन चेक कर सकते हैं।
क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों IBPS RRB Clerk and RRB PO में ऑफिस असिस्टेंट और ऑफिसर स्केल I के लिए प्रीलिम्स एग्जाम 3, 5, 10, 17 और 18 अगस्त 2024 को आने की संभावना है।
आईबीपीएस पीओ प्रारंभिक परीक्षा 19 और 20 अक्टूबर को और मुख्य परीक्षा 30 नवंबर को होने की उम्मीद है। IBPS So प्रीलिम्स 9 सितंबर और मुख्य परीक्षा 14 दिसंबर को होने की उम्मीद है।
नोटिफिकेशन के अनुसार, आईबीपीएस क्लर्क प्रारंभिक परीक्षा 24, 25 और 31 अगस्त को और मुख्य परीक्षा 13 अक्टूबर को आयोजित होने की उम्मीद है।
आवेदक की फोटो - jpeg फ़ाइल में 20 kb से 50 kb तक
आवेदक के अंगूठे का निशान - jpeg फाइल में 20 केबी से 50 केबी
आवेदक के हस्ताक्षर - jpeg फ़ाइल में 10 kb से 20 kb तक
हस्तलिखित घोषणा की स्कैन की गई प्रति - jpeg फ़ाइल में 50 केबी से 100 केबी।
ग्रेजुएशन सर्टिफिकेट
यदि लागू हो जाति प्रमाण पत्र
संस्थान ने कहा कि इन सभी परीक्षाओं के लिए रजिस्ट्रेशन ऑनलाइन किए जाएंगे और जब भी लागू हो, प्रारंभिक और मुख्य परीक्षाओं दोनों के लिए एक ही रजिस्ट्रेशन विंडो होगी।