Hindi

लग्जरी लाइफ जीते हैं अमन गुप्ता, 15 Cr का बंगला, कारें, 720 Cr संपत्ति

Hindi

boAT के को- फाउंडर हैं अमन गुप्ता

शार्क टैंक इंडिया के जज और boAT के को- फाउंडर अमन गुप्ता को एंटरप्रेन्योरशिप के साथ ही बिजनेस की गहरी समझ है।उन्हें Celebrity Entrepreneur of the Year अवार्ड मिल चुका है।

Image credits: social media
Hindi

अमेरिका से मार्केटिंग मैनेजमेंट की डिग्री

अमन गुप्ता दिल्ली में पले-बढ़े हैं। शुरुआती पढ़ाई दिल्ली के DPS स्कूल से पूरी की। फिर इंडियन स्कूल ऑफ बिजनेस से MBA की डिग्री और अमेरिका से मार्केटिंग मैनेजमेंट की डिग्री हासिल की।

Image credits: social media
Hindi

साल 2013 में boAt की शुरुआत

अमन गुप्ता ने साल 2013 में boAt की शुरुआत की  थी। आज यह देश का सबसे बड़ा इलेक्ट्रॉनिक्स ब्रांड बन चुका है। 

Image credits: social media
Hindi

प्रिया डागर से शादी, 2 बेटियों के पिता

अमन गुप्ता की शादी प्रिया डागर से साल 2008 में की। कपल की दो प्यारी बेटियां है। अमन गुप्ता अक्सर अपनी फैमिली फोटाेज अपने साेशल मीडिया पेज पर शेयर करते हैं।

Image credits: social media
Hindi

अमन गुप्ता की नेट वर्थ 720 करोड़ रुपये

अमन गुप्ता की नेट वर्थ 720 करोड़ रुपये से अधिक है। वह अपनी फैमिली के साथ शानदार लाइफ जीते हैं।

Image credits: social media
Hindi

15 करोड़ रुपये का बंगला, शानदार कार कलेक्शन

साउथ दिल्ली स्थित अमन गुप्ता का बंगला करीब 15 करोड़ रुपये का है। उनके पास शानदार कारों का कलेक्शन भी है जिसमें BMW X और BMW 7 Series समेत कई हैं।

Image Credits: social media