Hindi

IIT पासआउट हैं, पंचायत-3 में सचिव बने जितेंद्र कुमार, कैसे बने एक्टर?

Hindi

जितेंद्र कुमार एक्टिंग के साथ पढ़ाई में भी रहे आगे

पंचायत सीजन 3 में गांव फुलेरा के सचिव अभिषेक का किरदार निभाने वाले जितेंद्र कुमार न सिर्फ एक्टिंग में बल्कि पढ़ाई में भी आगे रहे, इन्होंने IIT खड़गपुर से सिविल इंजीनियरिंग की है।

Image credits: Instagram jitendrak1
Hindi

राजस्थान के खैरथल में जन्म, पिता इंजीनियर

वेबसीरीज पंचायत सचिव बने जितेंद्र कुमार का जन्म 01 सितंबर, 1990 को राजस्थान के खैरथल में हुआ था। जितेंद्र कुमार के पिता सिविल इंजीनियर हैं।

Image credits: Instagram jitendrak1
Hindi

जितेंद्र भी बनना चाहते थे सिविल इंजीनियर

पिता की तरह जितेंद्र भी सिविल इंजीनियर बनना चाहते थे। इंजीनयर बनने के लिए जितेंद्र कुमार ने खूब मेहनत की और जेईई मेन और जेईई एडवांस्ड पास कर आईआईटी खड़गपुर में एडमिशन लिया।

Image credits: Instagram jitendrak1
Hindi

बचपन से थी एक्टिंग में दिलचस्पी

जितेंद्र कुमार बचपन में अमिताभ बच्चन, नाना पाटेकर की मिमिक्री करते। रामलीला में भी एक्टिंग करते थे। एक्टिंग में दिलचस्पी तो थी लेकिन करियर वह इंजीनियरिंग में ही बनाना चाहते थे।

Image credits: Instagram jitendrak1
Hindi

आईआईटी खड़गपुर से बीटेक करने के दौरान एक्टिंग के गुर सीखे

जितेंद्र कुमार को आईआईटी खड़गपुर से बीटेक करने के दौरान एक्टिंग के गुर सीखने का मौका मिला। कॉलेज प्रोग्राम प्ले, नाटक में पार्टिसिपेट करते रहते थे।

Image credits: Instagram jitendrak1
Hindi

आईआईटी खड़गपुर में हुई विश्वपति सरकार से मुलाकात

आईआईटी खड़गपुर में शोज करते हुए उनकी मुलाकात विश्वपति सरकार से हुई। तब वे जितेंद्रै कुमार के सीनियर थे। विश्वपति द वायरल फीवर के एग्जीक्यूटिव क्रिएटिव डायरेक्टर हैं। 

Image credits: Instagram jitendrak1
Hindi

जापानी कंस्ट्रक्शन कंपनी में नौकरी

आईआईटी खड़गपुर से पासआउट होने के बाद जितेंद्र कुमार को करीब 3 महीनों तक नौकरी नहीं मिली  थी। फिर उन्हें बेंगलुरु में स्थित एक जापानी कंस्ट्रक्शन कंपनी में नौकरी मिली।

Image credits: Instagram jitendrak1
Hindi

टीवीएफ के प्रोजेक्ट के लिए विश्वपति सरकार का आया कॉल

जॉब के दौरान जितेंद्र को विश्वपति सरकार ने टीवीएफ के प्रोजेक्ट के लिए कॉल किया। मुन्ना जज्बाती सीरीज में काम किया और रिलीज होते ही जितेंद्र हिट हो गए। काम के ढेरो ऑफर मिलने लगे।

Image credits: Instagram jitendrak1
Hindi

स्ट्रगल के दिनों में जेईई कोचिंग में फिजिक्स की क्लासेस तक लिये

जितेंद्र कुमार ने स्ट्रगल के दिनों में जेईई कोचिंग में फिजिक्स की क्लासेस तक लिये। उनके पेरेंट्स एक्टिंग में उनकी रुचि से खुश थे लेकिन जितेंद्र का जॉब छोड़ना पसंद नहीं आया था। 

Image Credits: Instagram jitendrak1