पंचायत सीजन 3 में गांव फुलेरा के सचिव अभिषेक का किरदार निभाने वाले जितेंद्र कुमार न सिर्फ एक्टिंग में बल्कि पढ़ाई में भी आगे रहे, इन्होंने IIT खड़गपुर से सिविल इंजीनियरिंग की है।
वेबसीरीज पंचायत सचिव बने जितेंद्र कुमार का जन्म 01 सितंबर, 1990 को राजस्थान के खैरथल में हुआ था। जितेंद्र कुमार के पिता सिविल इंजीनियर हैं।
पिता की तरह जितेंद्र भी सिविल इंजीनियर बनना चाहते थे। इंजीनयर बनने के लिए जितेंद्र कुमार ने खूब मेहनत की और जेईई मेन और जेईई एडवांस्ड पास कर आईआईटी खड़गपुर में एडमिशन लिया।
जितेंद्र कुमार बचपन में अमिताभ बच्चन, नाना पाटेकर की मिमिक्री करते। रामलीला में भी एक्टिंग करते थे। एक्टिंग में दिलचस्पी तो थी लेकिन करियर वह इंजीनियरिंग में ही बनाना चाहते थे।
जितेंद्र कुमार को आईआईटी खड़गपुर से बीटेक करने के दौरान एक्टिंग के गुर सीखने का मौका मिला। कॉलेज प्रोग्राम प्ले, नाटक में पार्टिसिपेट करते रहते थे।
आईआईटी खड़गपुर में शोज करते हुए उनकी मुलाकात विश्वपति सरकार से हुई। तब वे जितेंद्रै कुमार के सीनियर थे। विश्वपति द वायरल फीवर के एग्जीक्यूटिव क्रिएटिव डायरेक्टर हैं।
आईआईटी खड़गपुर से पासआउट होने के बाद जितेंद्र कुमार को करीब 3 महीनों तक नौकरी नहीं मिली थी। फिर उन्हें बेंगलुरु में स्थित एक जापानी कंस्ट्रक्शन कंपनी में नौकरी मिली।
जॉब के दौरान जितेंद्र को विश्वपति सरकार ने टीवीएफ के प्रोजेक्ट के लिए कॉल किया। मुन्ना जज्बाती सीरीज में काम किया और रिलीज होते ही जितेंद्र हिट हो गए। काम के ढेरो ऑफर मिलने लगे।
जितेंद्र कुमार ने स्ट्रगल के दिनों में जेईई कोचिंग में फिजिक्स की क्लासेस तक लिये। उनके पेरेंट्स एक्टिंग में उनकी रुचि से खुश थे लेकिन जितेंद्र का जॉब छोड़ना पसंद नहीं आया था।