राजस्थान 5वीं और 8वीं रिजल्ट 2024, लड़कियों ने मारी बाजी, डिटेल जानें
Education May 30 2024
Author: Anita Tanvi Image Credits:Getty
Hindi
राजस्थान आरबीएसई 5वीं और 8वीं कक्षा के नतीजे घोषित
राजस्थान आरबीएसई 5वीं और 8वीं कक्षा के नतीजे घोषित हो गए हैं। स्कोर कार्ड शाला दर्पण पोर्टल rajsaladarpan.nic.in और पीएसपी पोर्टल rajpsp.nic.in पर चेक और डाउनलोड कर सकते हैं।
Image credits: Getty
Hindi
राजस्थान बोर्ड कक्षा 5वीं, 8वीं रिजल्ट लॉगिन क्रेडेंशियल
राजस्थान बोर्ड कक्षा 5वीं, 8वीं परीक्षा रिजल्ट 2024 का स्कोर चेक करने के लिए छात्रों को अपनी कक्षा, जिला, रोल नंबर और कैप्चा कोड का इस्तेमाल करना होगा।
Image credits: Getty
Hindi
आरबीएसई 5वीं, 8वीं परिणाम 2024 पास प्रतिशत
आरबीएसई 5वीं, 8वीं रिजल्ट 2024 के अनुसार इस साल कक्षा 5 का उत्तीर्ण प्रतिशत 97.06 प्रतिशत जबकि 8 का कुल उत्तीर्ण प्रतिशत 95.72% रहा।
Image credits: Getty
Hindi
Rajasthan RBSE 5वीं कक्षा का ओवरऑल रिजल्ट 2024
परीक्षा में उपस्थित स्टूडेंट्स : 14,35,696
पास स्टूडेंट्स : 13,93,423
उत्तीर्ण प्रतिशत: 97.06%
सरकारी स्कूलों का उत्तीर्ण प्रतिशत: 96.79%
प्राइवेट स्कूलों का उत्तीर्ण प्रतिशत: 97.40%
Image credits: Getty
Hindi
Rajasthan RBSE 8वीं कक्षा का ओवरऑल रिजल्ट 2024
परीक्षा में उपस्थित हुए स्टूडेंट्स: 12,50,800
पास स्टूडेंट्स : 11,97,321
पास प्रतिशत: 94.54%
सरकारी स्कूलों का उत्तीर्ण प्रतिशत: 94.54%
प्राइवेट स्कूलों का उत्तीर्ण प्रतिशत: 97.38%
Image credits: Getty
Hindi
RBSE 5th, 8th Result 2024: लड़कियों का परफॉर्मेंस लड़कों से बेहतर
कक्षा 5 में लड़कियों का पास प्रतिशत 97.23%
-लड़कों का पास प्रतिशत 96.89%
कक्षा 8 में लड़कियों का पास प्रतिशत 96.39%
-लड़कों का पास प्रतिशत 95.14%
दोनों कक्षा में लड़कियों आगे हैं।
Image credits: Getty
Hindi
Rajasthan RBSE 5th and 8th Class results 2024 कैसे चेक करें?