Hindi

जानिए एंटरप्रेन्योर नहीं तो क्या होती नमिता थापर, चौंकाने वाला जवाब

Hindi

नमिता थापर के पास है एंटरप्रेन्योरशिप की गहरी समझ

नमिता थापर शुरुआत से ही शार्क टैंक इंडिया शो की प्रमुख रही, इन्होंने विभिन्न स्टार्टअप मॉडलों पर अपने प्रैक्टिकल दृष्टिकोण और उद्यमिता की गहरी समझ के कारण प्रशंसकों की पसंदीदा हैं।

Image credits: social media
Hindi

नमिता थापर ने बताया एंटरप्रेन्योर नहीं होती तो क्या बनती

नमिता एक सक्सेसफुल बिजनेस लीडर हैं, उन्हें अन्य किसी करियर में इमेजिन करना अटपटा है लेकिन हाल ही में रेडिट पर आस्क मी एनीथिंग सेशन के दौरान अपने ऑप्शनल करियर विकल्प का खुलासा किया।

Image credits: social media
Hindi

उद्यमी नहीं होती तो टीचिंग को बनाती अपना करियर

जब नमिता से पूछा गया कि अगर वह उद्यमी नहीं होती तो क्या होती, उन्होंने आश्चर्यजनक रूप से जवाब दिया कि वह एक शिक्षक के रूप में अपना करियर बनातीं।

Image credits: social media
Hindi

ट्रोल्स स्ट्रेस से निपटने के तरीके बताये

ट्रोल्स से निपटने के तरीके के बारे में बताते हुए नमिता ने कहा कि वह अपने बारे में बनाए गए मीम्स का आनंद लेती हैं और इसे जीवन को जीने का एक मजेदार तरीका मानती हैं।

Image credits: social media
Hindi

एमक्योर फार्मास्यूटिकल्स लिमिटेड की कार्यकारी निदेशक

नमिता थापर अपने पिता द्वारा स्थापित कंपनी एमक्योर फार्मास्यूटिकल्स लिमिटेड की कार्यकारी निदेशक हैं। उनकी स्ट्रेटजी का कंपनी के वैश्विक विस्तार और सफलता में महत्वपूर्ण योगदान है।

Image credits: social media
Hindi

नमिता थापर इनक्रेडिबल वेंचर्स लिमिटेड की संस्थापक

इसके अतिरिक्त, नमिता इनक्रेडिबल वेंचर्स लिमिटेड की संस्थापक हैं, जो 2017 में 11 से 18 वर्ष की आयु के युवाओं को उद्यमिता सिखाने के लक्ष्य के साथ स्थापित एक एजुकेशनल कंपनी है।

Image credits: social media
Hindi

पुणे के गुजरीती परिवार में जन्म

नमिता थापर का जन्म 21 मार्च 1977 को पुणे, महाराष्ट्र में एक गुजराती परिवार में हुआ था। पिता सतीश मेहता और भावना मेहता हैं।

Image credits: social media
Hindi

विकास थापर से शादी

नमिता ने विकास थापर से शादी की है। उनके दो बच्चे हैं जिनका नाम जय और वीर थापर है। नमिता थापर की कुल संपत्ति 2023 तक 600 करोड़ से अधिक है। परिवार के साथ वह लग्जरी लाइफ जीती हैं।

Image credits: social media
Hindi

सीए करने के बाद ली एमबीए की डिग्री

नमिता थापर ने अपनी स्कूली शिक्षा पुणे से पूरी की। फिर सीए और उसके बाद उन्होंने ड्यूक यूनिवर्सिटी के फुक्वा स्कूल ऑफ बिजनेस से MBA किया।

Image Credits: social media