जेईई एडवांस्ड 2024 प्रोविजनल आंसर की ऑफिशियल वेबसाइट jeeadv.ac.in पर 2 जून, 2024 को सुबह 10 बजे से डाउनलोड कर सकते हैं। बता दें कि इस बार परीक्षा आईआईटी मद्रास ने आयोजित किया था।
जेईई एडवांस्ड पेपर 1 और पेपर 2 दोनों की प्रोविजनल आंसर की जेईई (एडवांस्ड) 2024 ऑनलाइन पोर्टल पर जारी होगी।
प्रोविजनल आंसर की जारी होने के बाद, उम्मीदवार कैंडिडेट पोर्टल पर अपना फीडबैक, यदि कोई हो, सबमिट कर सकते हैं। ऑब्जेक्शन विंडो 2 जून से 3 जून 2024 तक ओपन रहेगी।
परीक्षा के दौरान दर्ज किए गए पेपर 1 और पेपर 2 दोनों के लिए उपस्थित उम्मीदवारों के रिस्पांस जेईई एडवांस्ड 2024 उम्मीदवार पोर्टल से देखने, डाउनलोड और प्रिंट करने के लिए उपलब्ध होंगे।
जेईई एडवांस 2024 रिजल्ट 9 जून 2024 को घोषित होंगे। सफल उम्मीदवारों की कैटेगरी वाइज ऑल इंडिया रैंक जेईई एडवांस्ड 2024 ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से उपलब्ध होगी।
उम्मीदवारों को उनके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर टेक्स्ट मैसेज भी भेजे जाएंगे। अधिक संबंधित डिटले के लिए उम्मीदवार जेईई एडवांस्ड की ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।