टाटा स्टील में 2500 स्टाफ की छंटनी, जानिए कहां, किसकी जायेगी नौकरी?
Education Jun 03 2024
Author: Anita Tanvi Image Credits:unsplash
Hindi
टाटा स्टील में लगभग 2,500 कर्मचारियों की छंटनी
टाटा ग्रुप की सहायक कंपनी टाटा स्टील अपने यूके परिचालन में लगभग 2,500 कर्मचारियों की छंटनी कर रही है क्योंकि यह हरित इस्पात निर्माण प्रक्रिया में बदलाव कर रही है।
Image credits: unsplash
Hindi
टाटा स्टील यूके की सबसे बड़ी स्टीलवर्क्स का मालिक, 8,000 स्टाफ
भारत स्थित टाटा स्टील, साउथ वेल्स के पोर्ट टैलबोट में यूके की सबसे बड़ी 3 मिलियन टन प्रति वर्ष स्टीलवर्क्स का मालिक है और यहां सभी परिचालनों में लगभग 8,000 लोग काम करते हैं।
Image credits: unsplash
Hindi
टाटा स्टील कर रही ईएएफ प्रक्रिया में बदलाव
अपनी डीकार्बोनाइजेशन प्लान में, टाटा स्टील पारंपरिक ब्लास्ट फर्नेस स्टीलमेकिंग मार्ग से अधिक पर्यावरण-अनुकूल कम-उत्सर्जन इलेक्ट्रिक आर्क फर्नेस (ईएएफ)प्रक्रिया में बदलाव कर रही है।
Image credits: unsplash
Hindi
नौकरी में कटौती कारण
ईएएफ में बदलाव से कार्बन उत्सर्जन में सालाना 5 मिलियन टन की कमी आयेगी, साथ ही इसके लिए कम श्रमिकों की भी आवश्यकता होती है। जिसके कारण करीब 2500 नौकरियां घटेंगी।
Image credits: unsplash
Hindi
यूनियनों के साथ बातचीत जारी
यूके बिजनेस सीईओ के अनुसार जाहिर तौर पर यूनियनें इससे खुश नहीं हैं। और यह यूनियनों के साथ बातचीत चल रही है कि इसे सुचारू तरीके से कैसे कर सकते हैं।
Image credits: unsplash
Hindi
प्रति वर्ष 5 मिलियन टन सीओ2 कम करने में मिलेगी मदद
सीईओ नरेंद्रन के अनुसार यूके सरकार की सहायता से ईएएफ में बदलाव से कंपनी कम उत्पादन लागत के मामले में प्रतिस्पर्धी बन जाएगी व प्रति वर्ष 5 मिलियन टन सीओ2 कम करने में भी मदद मिलेगी।
Image credits: unsplash
Hindi
यूके बेस्ड 3 कंपनियां बंद
सीईओ नरेंद्रन के अनुसार कोक ओवन मार्च में ही बंद हो गए थे। एक ब्लास्ट फर्नेस जून में बंद हो जाएगा। दूसरा ब्लास्ट फर्नेस वित्तीय नुकसान के कारण सितंबर में बंद हो जाएगा।