Hindi

टेक कंपनियों ने मई में भी की हजारों स्टाफ की छंटनी, जानिए कहां कितनी?

Hindi

गूगल, माइक्रोसॉफ्ट, टिकटॉक, टेस्ला समेत कई ने की फिर छंटनी

टेक इंडस्ट्री की दिग्गज कंपनियों में मई में भी सैकड़ों लोगों की नौकरी गई जिसमें गूगल, माइक्रोसॉफ्ट, टिकटॉक, टेस्ला समेत कई बड़े नाम हैं।

Image credits: unsplash
Hindi

मई में 39 कंपनियों ने कुल 9,742 कर्मचारियों को नौकरी से निकाला

ग्लोबल जॉब कट पर नजर रखने वाली वेबसाइट layoffs.fyi के अनुसार, मई में 39 कंपनियों ने कुल 9,742 कर्मचारियों को नौकरी से निकाला। हालांकि यह आंकड़ा अप्रैल की 21,473 छंटनी से कम है।

Image credits: unsplash
Hindi

Google ने मई में कोर टीमों में की 200 स्टाफ की छंटनी

Google ने अपनी कोर टीमों से लगभग 200 कर्मचारियों को निकाल दिया। इन जॉब कट का असर सनीवेल, कैलिफोर्निया में इंजीनियरिंग पोस्ट पर हुआ। जिसका उद्देय वर्कफोर्स साइज को घटाना है।

Image credits: unsplash
Hindi

माइक्रोसॉफ्ट ने गेमिंग डिवीजन में नौकरियों में कटौती की

मई महीने में माइक्रोसॉफ्ट के गेमिंग डिविजन में छंटनी हुई। टेक दिग्गज ने कई डेवलपर्स बंद कर दिये जिनमें रेडफॉल डेवलपर अरकेन ऑस्टिन, अल्फा डॉग स्टूडियो व अन्य हैं।

Image credits: unsplash
Hindi

इनडीड ने मई, 2024 में 1,000 कर्मचारियों को निकाला

जॉब सर्चिंग वेबसाइट इनडीड ने मई 2024 में अपने 8% कर्मचारियों को निकाल दिया लगभग 1000 स्टाफ। इस छंटनी ने मुख्य रूप से कंपनी के अमेरिकी कर्मचारियों को प्रभावित किया। 

Image credits: unsplash
Hindi

तोशिबा ने 4,000 कर्मचारियों को नौकरी से निकाला

तोशिबा ने कंपनी के पुनर्गठन प्रयासों के तहत डोमेस्टिक जेवल पर 4,000 नौकरियों में कटौती की घोषणा की। नौकरी में कटौती तोशिबा के लोकल वर्कफोर्स का 6% है।

Image credits: unsplash
Hindi

टिकटॉक ने ग्लोबल लेवल पर 1,000 कर्मचारियों को नौकरी से निकाला

पॉपुलर शॉर्ट वीडियो प्लेटफॉर्म, टिकटॉक ने ग्लोबल पर 1,000 कर्मचारियों को निकाल दिया। छंटनी ने ऑपरेशंस और मार्केटिंग टीमों के कर्मचारियों को प्रभावित किया।

Image credits: unsplash
Hindi

वॉलमार्ट ने नौकरी में कटौती और कर्मचारियों के ट्रांसफर की घोषणा की

वॉलमार्ट कथित तौर पर नौकरियों में कटौती कर रहा है और विभिन्न तकनीकी केंद्रों में कर्मचारियों को ट्रांसफर करने के लिए कह रहा है। छंटनी से कंपनी के कॉर्पोरेट कर्मचारियों पर असर होगा।

Image credits: unsplash
Hindi

टेस्ला ने वर्कफोर्स में कटौती की

एलन मस्क की टेस्ला ने सॉफ्टवेयर, सर्विस और इंजीनियरिंग डिपार्टमेंट से छंटनी की। कंपनी ने टेक्सास, कैलिफोर्निया और कई स्थानों पर 6,700 से अधिक कर्मचारियों को नौकरी से निकाल दिया।

Image credits: unsplash

NEET UG Result 2024 कब आयेगा? जानिए पिछले साल का कटऑफ मार्क्स, टॉपर्स

रिजल्ट से पहले जानें, लोकसभा चुनाव 2024 में दर्ज रिकॉर्ड तोड़ आंकड़े

टाटा स्टील में 2500 स्टाफ की छंटनी, जानिए कहां, किसकी जायेगी नौकरी?

IBPS PO, Clerk 2024 नोटिफिकेशन जल्द, ये डॉक्यूमेंट तैयार रखें कैंडिडेट