टेक इंडस्ट्री की दिग्गज कंपनियों में मई में भी सैकड़ों लोगों की नौकरी गई जिसमें गूगल, माइक्रोसॉफ्ट, टिकटॉक, टेस्ला समेत कई बड़े नाम हैं।
ग्लोबल जॉब कट पर नजर रखने वाली वेबसाइट layoffs.fyi के अनुसार, मई में 39 कंपनियों ने कुल 9,742 कर्मचारियों को नौकरी से निकाला। हालांकि यह आंकड़ा अप्रैल की 21,473 छंटनी से कम है।
Google ने अपनी कोर टीमों से लगभग 200 कर्मचारियों को निकाल दिया। इन जॉब कट का असर सनीवेल, कैलिफोर्निया में इंजीनियरिंग पोस्ट पर हुआ। जिसका उद्देय वर्कफोर्स साइज को घटाना है।
मई महीने में माइक्रोसॉफ्ट के गेमिंग डिविजन में छंटनी हुई। टेक दिग्गज ने कई डेवलपर्स बंद कर दिये जिनमें रेडफॉल डेवलपर अरकेन ऑस्टिन, अल्फा डॉग स्टूडियो व अन्य हैं।
जॉब सर्चिंग वेबसाइट इनडीड ने मई 2024 में अपने 8% कर्मचारियों को निकाल दिया लगभग 1000 स्टाफ। इस छंटनी ने मुख्य रूप से कंपनी के अमेरिकी कर्मचारियों को प्रभावित किया।
तोशिबा ने कंपनी के पुनर्गठन प्रयासों के तहत डोमेस्टिक जेवल पर 4,000 नौकरियों में कटौती की घोषणा की। नौकरी में कटौती तोशिबा के लोकल वर्कफोर्स का 6% है।
पॉपुलर शॉर्ट वीडियो प्लेटफॉर्म, टिकटॉक ने ग्लोबल पर 1,000 कर्मचारियों को निकाल दिया। छंटनी ने ऑपरेशंस और मार्केटिंग टीमों के कर्मचारियों को प्रभावित किया।
वॉलमार्ट कथित तौर पर नौकरियों में कटौती कर रहा है और विभिन्न तकनीकी केंद्रों में कर्मचारियों को ट्रांसफर करने के लिए कह रहा है। छंटनी से कंपनी के कॉर्पोरेट कर्मचारियों पर असर होगा।
एलन मस्क की टेस्ला ने सॉफ्टवेयर, सर्विस और इंजीनियरिंग डिपार्टमेंट से छंटनी की। कंपनी ने टेक्सास, कैलिफोर्निया और कई स्थानों पर 6,700 से अधिक कर्मचारियों को नौकरी से निकाल दिया।