Hindi

दो कैंडिडेट को बराबर वोट मिले तो जीत किसकी? जानिए नियम

Hindi

लोकसभा चुनाव 2024 मतगणना मंगलवार, 4 जून को

लोकसभा चुनाव 2024 मतगणना मंगलवार, 4 जून को है।मतगणना केंद्र पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम होते हैं।तीन लेयर की सुरक्षा व्यवस्था के साथ पूरी प्रक्रिया सीसीटीवी की निगरानी में होती है।

Image credits: Getty
Hindi

पोस्टल बैलेट की गिनती के साथ शुरू होती है मतगणना

सबसे पहले मतगणना की शुरुआत रिटर्निंग ऑफिसर (आरओ) की टेबल पर पोस्टल बैलेट की गिनती के साथ शुरू होती है। इसके 30 मिनट बाद ईवीएम से वोटों की गिनती शुरू होती है।

Image credits: Getty
Hindi

चेक किया जाता है ईवीएम का सील

ईवीएम के सीयू से रिजल्ट जानने से पहले, मतगणना अधिकारी यह सुनिश्चित करते हैं कि उन पर लगी पेपर सील बरकरार है और डाले गए कुल मत फॉर्म 17सी में दर्ज वोट से मैच करते हैं।

Image credits: Getty
Hindi

कई राउंड में होती है EVM से वोटों की गिनती

EVM से वोटों की गिनती कई राउंड्स में होती है। हर राउंड में 14 EVM के वोट गिने जाते हैं। हर राउंड के बाद एजेंट से फॉर्म 17-C हस्ताक्षर कराया जाता है और फिर आरओ को दे दिया जाता है।

Image credits: Getty
Hindi

फॉर्म 17सी के भाग-II में नोट किया जाता है

कंट्रोल यूनिट का रिजल्ट मतगणना पर्यवेक्षक, माइक्रो ऑब्जर्वर और उम्मीदवारों के मतगणना एजेंटों को दिखाने के बाद फॉर्म 17सी के भाग-II में नोट किया जाता है।

Image credits: Getty
Hindi

हर राउंड के बाद प्रत्याशी को मिले वोटों की संख्या का अनाउंसमेंट

काउंटिंग हॉल में एक ब्लैकबोर्ड भी होता है, जिसमें हर राउंड के बाद हर प्रत्याशी को कितने वोट मिले, ये लिखा जाता है। फिर लाउडस्पीकर से घोषणा भी की जाती है।

Image credits: Getty
Hindi

मतगणना केंद्र पर मौजूद रह सकते हैं उम्मीदवार या उनके एजेंट

मतगणना केंद्र पर उम्मीदवार या उनके एजेंट को मौजूद रहने की इजाजत दी जाती है। लेकिन मीडियाकर्मियों को अंदर जाने की अनुमति नहीं होती है।

Image credits: Getty
Hindi

वीवीपैट पर्चियों की गणना

वीवीपैट पर्चियों की गणना सीयू से मतगणना पूरी होने के बाद ही शुरू होती है। प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में रैंडमली चयनित 5 मतदान केंद्रों की वीवीपैट पर्चियों का सत्यापन जरूर होता है।

Image credits: Getty
Hindi

दो उम्मीदवारों को समान संख्या में वोट मिले तो किसकी जीत?

यदि दो उम्मीदवारों को समान संख्या में वोट मिलते हैं तो रिजल्ट लॉटरी यानी ड्रॉ से घोषित किया जाता है। यानी लॉटरी में जिसका नाम आ जाता है वही प्रत्याशी विनर होता है।

Image Credits: Getty