Hindi

एक ही फैमिली के 3 बच्चे NEET 2024 में सफल, स्कोर किये 600 प्लस मार्क्स

Hindi

एक परिवार के लिए तीन बच्चों को मिली NEET UG 2024 में सफलता

यूपी के आगरा में रहने वाले एक परिवार के लिए तीन बच्चों ने एक साथ NEET UG 2024 परीक्षा पास की है। आजतक की रिपोर्ट के अनुसार लोग अब इस परिवार को डॉक्टर फैमिली तक कहने लगे हैं।

Image credits: uptak.in
Hindi

मेहनत के साथ अनुशासित लाइफस्टाइल का सफलता में अहम योगदान

तीन बच्चों के एक साथ नीट में सफलता से पूरा परिवार गर्व महसूस कर रहा है। बच्चों की सफलता के पीछे उनकी मेहनत तो है ही साथ ही परिवार का अनुशासित जीवन शैली का भी योगदान है।

Image credits: uptak.in
Hindi

TV, मोबाइल से दूर रहे, हर दिन 12 घंटे की पढ़ाई

परिवार के बुजुर्गों ने नीट प्रिपरेशन कर रहे बच्चों के लिए कुछ नियम बनाये थे। ये दो साल तक TV, मोबाइल से दूर रहे, फंग्श्न, बाहरी एक्टिविटी अवाइड किया। हर दिन 12 से 14 घंटे पढ़ाई की।

Image credits: uptak.in
Hindi

भोलाराम त्यागी के परिवार से हैं तीनों भाई-बहन

तीनों भाई-बहन आगरा के भोलाराम त्यागी के परिवार से हैं। भोलाराम त्यागी के बेटे महावीर त्यागी के बच्चे पूजा और मनोज और शिव त्यागी की बेटी, मानसी ने NEET परीक्षा पास की।

Image credits: uptak.in
Hindi

अटूट फोकस और कड़ी मेहनत को दिया श्रेय

तीनों बच्चों के दादा भोलानाथ त्यागी ने उनकी सफलता का श्रेय अटूट फोकस और कड़ी मेहनत को दिया। कहा कि बच्चे किसी भी तरह का ध्यान भटकाने वाली एक्टिविटी में शामिल नहीं थे।

Image credits: uptak.in
Hindi

बड़े भाई अजय त्यागी से मिली प्रेरणा

इन भाई-बहनों को डॉक्टर बनने की प्रेरणा उनके बड़े भाई अजय त्यागी से मिली, जो पहले से ही एमबीबीएस की पढ़ाई कर रहे हैं और महावीर त्यागी के बेटे हैं।

Image credits: uptak.in
Hindi

तीनों को मिले 600 प्लस मार्क्स

नीट क्लियर करने वाले तीनों भाई-बहनों में पूजा को 720 में से 676 अंक मिले हैं, मनोज को 671 और मानसी त्यागी को 640 मार्क्स मिले हैं।

Image Credits: uptak.in