MPPSC स्टेट सर्विस एग्जाम 2021 में अंकिता पाटकर टॉपर बनी हैं। रैंक 1 हासिल करने वाली अंकिता का सेलेक्शन डिप्टी कलेक्टर पोस्ट के लिए हुआ है।
Image credits: social media
Hindi
MPPSC टॉपर अंकिता पाटकर ने स्कोर किये 942 मार्क्स
MPPSC टॉपर अंकिता पाटकर मध्य प्रदेश के रायसेन की रहने वाली हैं। अंकिता ने MPPSC SSE 2021 में कुल 1575 में से 942 मार्क्स हासिल किए हैं।
Image credits: unsplash
Hindi
अंकिता पाटकर की फैमिली
एमपीपीएससी टॉपर अंकिता के पिता राज्य परिवहन निगम से रिटायर्ड हुए हैं और उनकी मां रिटायर्ड टीचर हैं। अंकिता पाटकर ने सिविल सर्विसेज एग्जाम की तैयारी भोपाल में रहकर की।
Image credits: social media
Hindi
तीसरे अटेम्प्ट में मिली सफलता
अंकिता ने 2019 में MPPSC राज्य सेवा परीक्षा दी थी और इंटरव्यू तक पहुंची। 2020 में दूसरे अटेम्प्ट में प्रीलिम्स क्लियर नहीं कर पाई। तीसरे अटेम्प्ट में उन्होंने रैंक 1 हासिल किया।
Image credits: social media
Hindi
तैयारी के दौरान सोशल मीडिया, मोबाइल, टीवी से रही दूर
अंकिता पाटकर ने MPPSC की तैयारी के दौरान टीवी, मोबाइल, सोश्ल मीडिया जैसे डिस्ट्रैक्ट करने वाली चीजों से दूरी बना ली थी।
Image credits: unsplash
Hindi
हर दिन 8 घंटे पढ़ाई, टाइम मैनेजेंट पर दिया ध्यान
हर दिन 7-8 घंटे पढ़ाई की। पढ़ाई के दौरान अंकिता का टाइम मैनेजमेंट पर पूरा ध्यान रहा। अपनी हर एक्टिवटी सोने, खाने, पढ़ने व अन्य चीजों के लिए उन्होंने टाइम फिक्स कर लिया था।
Image credits: social media
Hindi
87% सीटों का रिजल्ट निकला, 13% होल्ड पर
एमपीपीएससी 2021 रिजल्ट में फिलहाल 87% सीटों का परिणाम ही घोषित किया है। बाकी 13% होल्ड पर है।