JEE Main 2026 सेशन 1 परीक्षा 21 से 30 जनवरी के बीच होगी और रजिस्ट्रेशन भी अंतिम चरण में है। ऐसे में अब छात्रों के मन में सवाल है कि फाइनल रिवीजन कैसे करें, ताकि रैंक बढ़ जाए? जानिए
इस समय बेसिक तैयारी लगभग पूरी हो चुकी होती है, इसलिए अब रिवीजन पर फोकस करें। छोटे-छोटे नोट्स और फ्लैश कार्ड से रिवीजन करें, इससे पूरी थ्योरी कुछ मिनटों में रीवाइज हो जाती है।
इस समय बार-बार थ्योरी पढ़ने से ज्यादा फायदा सवाल हल करने से मिलता है। जितने ज्यादा सवाल हल करेंगे, दिमाग उतनी तेजी समय बचाना सीख जाएगा। गलतियों को नोट कर लें ताकि दोबारा न हों।
मॉक टेस्ट इस फेज का सबसे जरूरी हिस्सा हैं। शुरुआत में हफ्ते में एक टेस्ट लें। एग्जाम नजदीक आते ही इन्हें तीन से चार कर दें। हर टेस्ट के बाद समझें कि सबसे ज्यादा गलतियां कहां हुईं।
टेस्ट सिर्फ देने से फायदा नहीं, असली फायदा तब है जब आप उन्हें अच्छी तरह से एनालाइज करते हैं। ध्यान दें किन सवालों में समय ज्यादा गया और किन कॉन्सेप्ट को दोबारा पढ़ने की जरूरत है।
कई छात्र बोर्ड और JEE के बीच फंस जाते हैं। एक्सपर्ट कहते हैं कि दोनों तैयारी साथ-साथ चल सकती है। 12वीं के कई चैप्टर JEE में सीधे-सीधे काम आते हैं, इसलिए दोनों साथ लेकर चलें।
तैयारी के आखिरी महीनों में सबसे बड़ी गलती है, बहुत सारे ऑनलाइन सोर्सेज का इस्तेमाल। इससे दिमाग उलझ जाता है। एक या दो भरोसेमंद बुक्स या कोचिंग मटीरियल पर टिके रहें।
6 से 8 घंटे की फोकस्ड पढ़ाई काफी है, लेकिन छोटे-छोटे ब्रेक लेना जरूरी है। दिमाग को ताजा रखने से पढ़ाई का असर दोगुना होता है। खानपान सही रखें, नींद पूरी लें और खुद को ओवरलोड न करें।