Hindi

कार्तिक जीवाणी की यूपीएससी हैट्रिक, ऐसे बने IAS, स्ट्रेटजी जानिए

Hindi

तीन बार क्रैक की UPSC

यूपीएससी दुनिया की सबसे कठिन परीक्षाओं में से एक है और आईएएस परीक्षा की तैयारी में लोगों को कई साल लग जाते हैं। कुछ अभ्यर्थी सिविल सेवा परीक्षा में कई बार बैठते हैं। 

Image credits: social media
Hindi

पहले IPS फिर IAS बना लक्ष्य

ऐसा ही एक नाम है आईएएस कार्तिक जीवाणी, जो शुरू में IPS बनना चाहते थे। लेकिन फिर उनका लक्ष्य IAS बनना हो गया। जीवाणी ने अटूट फोकस और समर्पण से आईएएस परीक्षा में सफलता हासिल भी की।

Image credits: social media
Hindi

पहले प्रयास में असफल रहे

वे अपने पहले प्रयास में असफल हो गए थे। लेकिन उन्हें एहसास था कि अगर उन्होंने समर्पित रूप से तैयारी की, तो वह एक आईएएस अधिकारी बन सकते हैं।

Image credits: social media
Hindi

दूसरे प्रयास में मिला 94 रैंक

अपनी लगन और कड़ी मेहनत से उन्होंने 2017 में ऑल इंडिया रैंक (AIR) 94 के साथ UPSC परीक्षा पास की। कार्तिक आईपीएस बने, लेकिन उनका लक्ष्य अब भी आईएएस बनना था। 

Image credits: social media
Hindi

IPS रहते हुए तैयारी

वह फिर से यूपीएससी परीक्षा में शामिल हुए और एक सेवारत आईपीएस अधिकारी होने के बाद भी, उन्होंने एआईआर 84 के साथ फिर से परीक्षा उत्तीर्ण की।

Image credits: social media
Hindi

एआईआर 8 मिला

2020 में वह अपने अंतिम प्रयास में शामिल हुए और आईएएस अधिकारी बनने के लिए एआईआर 8 हासिल की। उनकी कहानी कई छात्रों के लिए प्रेरणा है।

Image credits: social media
Hindi

कौन हैं IAS कार्तिक जीवाणी

कार्तिक जीवाणी गुजरात के सूरत के रहने वाले हैं। 12वीं की पढ़ाई साइंस स्ट्रीम से की इसके बाद जेईई मेंस की परीक्षा दी और IIT Bombay में एडमिशन लिया।

Image credits: social media
Hindi

इंजीनियरिंग के दौरान शुरू की UPSC की तैयारी

इंजीनियरिंग की पढ़ाई के दौरान सिविल सेवा की परीक्षा में बैठने का मन बनाया और पहले अटेम्प्ट में असफल रहे। उन्होंने हार नहीं मानी और तीन बार इस परीक्षा को क्लियर किया और IAS बने।

Image credits: social media
Hindi

मेहनत के साथ स्मार्ट वर्क

कार्तिक जीवाणी के अनुसार यूपीएससी क्रैक करने, आईएएस बनने के लिए कैंडिडेट को कड़ी मेहनत के साथ स्मार्ट वर्क पर भी ध्यान देने की जरूरत है।

Image credits: social media

दिल्ली की हवा से छूमंतर होगा प्रदूषण, IIT कानपुर ने निकाला सॉल्यूशन

इंजीनियर नहीं ये है सबसे ज्यादा डिमांड वाली AI जॉब, स्किल, सैलरी

B.Tech ब्रांच जिसमें मिलते हैं करोड़ों के जॉब पैकेज, Jee मार्क्स,डिटेल

बिना कोचिंग 2 बार क्रैक की UPSC, सबसे कम उम्र की IPS और फिर IAS बनी