Hindi

US से पढ़ाई, अब भारत में 93763 cr की कंपनी लीड कर रहे शख्स को जानिए

Hindi

फैमिली बिजनेस को पहुंचाया नेक्स्ट लेवल पर

फैमिली बिजनेस की जिम्मेदारी हाथ में लेने के बाद उसे नेक्स्ट लेवल पर ले जाने वाले दूसरी पीढ़ी में कई नाम शामिल हैं। जिसमें से एक है डॉ. रेड्डीज लैबोरेटरीज के चेयरमैन सतीश रेड्डी।

Image credits: social media
Hindi

के अंजी रेड्डी ने की थी स्थापना

इस फार्मा कंपनी की स्थापना उनके दिवंगत पिता के अंजी रेड्डी ने 1984 में की थी। 22 दिसंबर तक इसका मार्केट कैप 93,763 करोड़ है। सतीश 1993 में कंपनी में शामिल हुए।

Image credits: social media
Hindi

सतीश रेड्डी एजुकेशन

सतीश रेड्डी ने उस्मानिया विश्वविद्यालय से केमिकल इंजीनियरिंग में स्नातक की डिग्री हासिल की है। उनके पास अमेरिका के पर्ड्यू विश्वविद्यालय से मेडिकल केमेस्ट्री में एमएस की डिग्री है।

Image credits: social media
Hindi

कुल संपत्ति 13300 करोड़ रुपये

फोर्ब्स की रियल-टाइम बिलियनेयर्स रैंकिंग के मुताबिक 25 दिसंबर तक उनकी कुल संपत्ति 13300 करोड़ रुपये है। कंपनी में उनकी माइनॉरिटी स्टेक है।

Image credits: social media
Hindi

निभाई महत्वपूर्ण भूमिका

सतीश ने फार्मास्युटिकल फील्ड की नीतियों को शेप देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है जिसमें भारत के पेटेंट कानून, ड्रग प्राइस, ड्रग्स एंड कॉस्मेटिक्स एक्ट में महत्वपूर्ण संशोधन हैं।

Image credits: social media
Hindi

संगठन का विस्तार

सतीश रेड्डी ने संगठन को एपीआई केंद्रित निर्माता से एक ऐसी कंपनी में बदलने का नेतृत्व किया, जो तैयार खुराक फॉर्मूलेशन के विविध उत्पाद पोर्टफोलियो के साथ मूल्य-श्रृंखला में आगे बढ़ी।

Image credits: social media
Hindi

डॉ. रेड्डीज़ फाउंडेशन के अध्यक्ष

उन्होंने रूस, चीन और अन्य उभरते बाजारों में डॉ. रेड्डी के तैयार डोजेज प्रोडक्ट का विस्तार किया। सतीश संगठन की सीएसआर पहल चलाते हैं क्योंकि वह डॉ. रेड्डीज फाउंडेशन के अध्यक्ष हैं।

Image credits: social media
Hindi

नंदी फाउंडेशन के ट्रस्टी

वह नंदी फाउंडेशन के ट्रस्टी हैं, जो बाल अधिकार और शिक्षा, सुरक्षित पेयजल, एग्रीकल्चर एक्सपोर्ट मार्केटिंग असिस्टेंट के फील्ड में काम करता है।

Image credits: social media
Hindi

डायरेक्टर्स में से एक

वह डॉ. रेड्डीज इंस्टीट्यूट ऑफ लाइफ साइंसेज के डायरेक्टर्स में से एक हैं। यह नॉन-प्रोफिट ऑर्गजाइजेशन केमेस्ट्री, बायोलॉजी, केमिकल बायोलॉजी के फील्ड में न्यू रिसर्च में लगा हुआ है।

Image credits: social media

IIT ग्रेजुएट,फ्रांस में हाई सैलरी जॉब छोड़ शुरू की 3000 करोड़ की कंपनी

जानिए कितनी एजुकेटेड है MP सरकार,मोहन की टीम 28 में 1 मंत्री 8वीं पास

80-90 CAT परसेंटाइल पर इन 10 MBA कॉलेज में मिलेगा एडमिशन, कोर्स, फीस

इस IAS की लव स्टोरी ने बटोरी सुर्खियां, देखें कपल के 10 खूबसूरत फोटोज