Hindi

ये हैं वर्ल्ड के 10 देश जहां हैं सबसे ज्यादा विमेंस पायलट

आज हम आपको बताते हैं उन 10 देशों के बारे में जहां सबसे ज्यादा महिला पायलट हैं। 

Hindi

विमेंस पायलट की रेस में इंडिया नंबर 1 पर

विमेंस पायलट की संख्या इंडिया में सर्वाधिक है। यहां कुल पायलट की संख्या में 12.4 प्रतिशत विमेंस पायलट हैं। 

Image credits: Getty
Hindi

आयरलैंड में विमेंस पायलट की संख्या अधिक

वर्ल्ड में विमेंस पायलट की संख्या में आयरलैंड दूसरे नंबर है। यहां कुल 9.9 फीसदी महिला पायलट हैं।   

Image credits: Getty
Hindi

महिला पायलट की रेस में साउथ अफ्रीका भी

वर्ल्ड में महिला पायलट की रेस में साउथ अफ्रीका तीसरे नंबर पर है। यहां महिला पायलट का प्रतिशत 9.8 फीसदी है। 

Image credits: Getty
Hindi

ऑस्ट्रेलिया में विमेंस पायलट

ऑस्ट्रेलिया भी विमेंस पायलट की संख्या के मामले में चौथे नंबर पर है। यहां कुल 7.5 प्रतिशत विमेंस पायलट हैं.  

Image credits: Getty
Hindi

कनाडा में विमेंस पायलट का प्रतिशत

विमेंस पायलट की संख्या में मामले में 5वें नंबर पर कनाडा है। यहां 7 प्रतिशत महिला पायलट हैं।

Image credits: Getty
Hindi

जर्मनी में विमेंस पायलट

वर्ल्ड में विमेंस पायलट के परसेंटेज के मामले में जर्मनी 6ठे नंबर पर है। यहां कुल 6.9 प्रतिशत महिला पायलट हैं।

Image credits: Getty
Hindi

यूनाइटेड स्टेस्ट ऑफ अमेरिका

यूनाइटेड स्टेस्ट ऑफ अमेरिका (USA) में विमेंस पायलट की संख्या 5.5 प्रतिशत है। यह वर्ल्ड में 7वें स्थान पर है। 

Image credits: Getty
Hindi

यूनाईटेड किंगडम में महिला पायलट

यूनाइटेड किंगडम भी महिला पायलट की दौड़ में 8वें नंबर पर है। यहां विमेंस पायलट का प्रतिशत 4.7 है।

Image credits: Getty
Hindi

विमेंस पायलट की रेस में न्यूजीलैंड 9वें नंबर पर

विमेंस पायलट की रेस में न्यूजीलैंड वर्ल्ड में 9वें नंबर पर है। यहां विमेंस पायलट का कुल प्रतिशत 4.5 है। 

Image credits: Getty
Hindi

10वें पायदान पर कतर

विमेंस पायलट की संख्या के मामले में कतर विश्व में 10वें नंबर पर है। यहां महिला पायलटों की संख्या कुल 2.4 फीसदी है। 

Image Credits: Getty