Hindi

आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) की खास डिमांड

आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) का चार साल के बैचलर डिग्री कोर्स को यूथ काफी पसंद कर रहे हैं। इस कोर्स के बाद मशीन लर्निंग, रोबोटिक्स और नेचुरल लैंग्वेज प्रोसेसिंग में बेहतर करिअर है।

Hindi

वेब डेवलपमेंट में ढेरों अपॉर्च्यूनिटी

वेब डेवलपमेंट कोर्स की इस डिजिटल युग में काफी डिमांड है। यूजर्सके के लिए वेबसाइटें डिजाइन करने, बनाने के लिए HTML, CSS और JavaScript का यूज करना सीखें और पाएं आकर्षक जॉब।

Image credits: freepik.com
Hindi

प्रोग्रामिंग सीखें और पाएं जॉब

सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट की फील्ड में करियर बनाने के लिए पायथन, जावा, या सी++ जैसी प्रोग्रामिंग लैंग्वेज सीखना जरूरी है। ऐसे में कोडिंड सीख कर अच्छी जॉब पाई जा सकती है। 

Image credits: freepik.com
Hindi

साइबर सिक्योरिटी कोर्स की डिमांड

सोसायटी में बढ़ते साइबर थ्रेट को देखते ही साइबर सिक्योरिटी प्रोफेशनल्स की काफी डिमांड है। एथिकल हैकिंग, टेस्टिंग सिक्योरिटी लेवल्स और एन्क्रिप्शन सीखें और पाएं जॉब के मौके।

Image credits: freepik.com
Hindi

डाटा एनॉलिसिस्ट कोर्स से मिलेंगे ढेरों मौके

डाटा एनालिसिस्ट का कोर्स कर डेटा कलेक्ट करना, क्लीन करना, एनालाइज और विज़ुअलाइज़ करना सीखें। डेटा एनालसिस्ट की डिमांड इन दिनों काफी बढ़ गई है। 

Image credits: freepik.com
Hindi

मशीन लर्निंन का शॉर्ट टर्म कोर्स

मशीन लर्निग का शॉर्ट टर्म कोर्स करें. इसमें एल्गोरिदम, स्टेटिस्टिक मॉडल एक्सप्लोरिंग सीखें। इस कोर्स की मार्केट में काफी डिमांड है। 

Image credits: freepik.com
Hindi

सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग है बेस्ट

डाटा एनालिसिस से डिप्लॉयमेंट तक सॉफ़्टवेयर डेवलपमेंट के बारे में पूरी जानकारी हासिल करें। इस कोर्स में कैंडिडेट को स्केलेबल सॉफ़्टवेयर एप्लिकेशन बनाने में एक्सपर्ट किया जाता है। 

Image credits: freepik.com
Hindi

यूथ का फेवरेट क्लाउड कम्प्यूटिंग कोर्स

क्लाउड कंप्यूटिंग कोर्स में AWS, Azure और Google Cloud जैसी क्लाउड सर्विस का प्रयोग करना सीखें। क्लाउड आर्किटेक्चर, एप्लिकेशन मेकिंग, क्लाउड बेस्ड स्टोरेज का यूज भी सीखें। 

Image credits: freepik.com
Hindi

मोबाइल ऐप डेवलपमेंट कोर्स की भी डिमांड

मोबाइल ऐप डेवलपमेंट कोर्स की मार्केट में खासी डिमांड है। रिएक्ट नेटिव या फ़्लटर जैसे फ्रेमवर्क का यूज कर iOS और Android एप्लिकेशन डेवलप करना सीखें। 

Image credits: freepik.com
Hindi

इंटरनेट ऑफ थिंग्स (IOT) कोर्स में सीखें एप्लीकेशन मेकिंग

इंटरनेट ऑफ थिंग्स (IoT) कोर्स के जरिए अप्लीकेशन मेंकिंग सीख सकते हैं। इसके साथ ही हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर का ऑटोमेशन करना और डेटा एनालिसिस करना सीखें। 

Image credits: freepik.com

ये हैं देश के Top 10 बेस्ट स्कूल, यहां एडमीशन मिलना आसान नहीं

Yoga day 2023: स्टूडेंट्स के लिए जरूरी ये 9 योग, जानें क्या होगा लाभ

यहां देखें देश के टॉप 10 इंजीनियरिंग कॉलेज और बीटेक में सीटें

यहां देखें देश के टॉप 10 मेडिकल कॉलेज और उनका फीस स्ट्रक्चर