Education

आईआईटी मद्रास इंजीनियरिंग का नंबर 1 इंस्टीट्यूट

आईआईटी मद्रास इंजीनियरिंग कॉलेज की रैंकिंग में नंबर 1 पर है। यहां बीटेक की कुल 505 सीटें हैं। जेईई में मिली रैंकिंग के आधार पर एडमीशन होता है।

Image credits: freepik.com

आईआईीटी दिल्ली में बीटेक प्रोग्राम्स के कई ऑप्शन

आईआईीटी दिल्ली देश में दूसरे रैंक का टॉप इंस्टीट्यूट है। बढ़िया कैंपस और फैसलिटी के साथ यहां बीटेक में 11 प्रोग्राम्स हैं। आईआईटी दिल्ली में कुल 799 सीटें हैं।

Image credits: iit delhi website

कैंपस के मामले में आईआईटी बॉम्बे का जवाब नहीं

आईआईटी बॉम्बे का देश के टॉप इंजीनियरिंग कॉलेज में आता है। यहां कैंपस और फैसेलिटी बेजोड़ है। यहां बीटेक में कुल 1360 सीटें हैं। बीटेक के 9 प्रोग्राम यहां कराए जाते हैं।  

Image credits: freepik.com

इंजीनियरिंग के लिए आईआईटी कानपुर है बेस्ट

रैंकिंग के मामले में आईआईटी कानपुर चौथे नंबर पर है। यहां इंजीनियरिंग में कुल 713 सीटें हैं और 8 बीटेक प्रोग्राम कराए जाते हैं। 

Image credits: freepik.com

आईआईटी रुड़की भी टॉप 10 इंजीनियरिंग कॉलेजों में शुमार

आईआईटी रुड़की का नाम देश के पांचवें बेस्ट इंजीनियरिंग कॉलेजों में आता है। इसमें कुल 879 बीटेक सीटें हैं। इसके साथ ही बीटेक के 11 प्रोग्राम्स कराए जाते हैं।

Image credits: freepik.com

आईआईटी खड़गपुर का कैंपस और स्टडी कमाल की

आईआईटी खड़गपुर देश में टॉप 6 नंबर का कॉलेज है। यहां का कैंपस कमाल का है। इसके साथ की आईआईटी खड़गपुर में कुल 15 बीटेक प्रोग्राम कराए जाते हैं।

Image credits: iit kharagpur website

आईआईटी रुड़की में लैब फैसेलिटी है जबर्दस्त

आईआईटी गुवाहाटी देश में 7वीं रैंक का कॉलेज है। कॉलेज में बीटेक की 702 सीटें हैं और यहां 10 इंजीनियरिंग प्रोग्राम कराए जाते हैं। 

Image credits: freepik.com

आईआईटी हैदराबाद इंजिनियरिंग की स्टडी में बेस्ट

आईआईटी हैदराबाद इंजीनियरिंग की स्टडी के मामले में बेस्ट है। यहां बीटेक की कुल 294 सीटें हैं। इसके बीटेक के 9 प्रोग्राम्स यहां कराए जाते हैं।

Image credits: freepik.com

एनआईटी तिरुचापल्ली देश के टॉप कॉलेजों में शामिल

तमिलनाडु स्थित एनआईटी तिरुचापल्ली  इंजीनियरिंग कॉलेज में जोसा काउंसलिंग के आधार एडमीशन लिया जाता है। देश के टॉप 10 इंजीनियरिंग कॉलेजों में यहां 9वीं रैंक पर है। 

Image credits: freepik.com

जादवपुर यूनिवर्सिटी में हैं 16 डिफरेंट बीटेक प्रोग्राम्स

कोलकाता स्थित जादवपुर यूनिवर्सिटी इंजीनियरिंग की पढ़ाई के मामले में 10वीं रैंक पर है। यहां बीटेक की 1256 सीटें हैं जबकि 16 बीटेक प्रोग्राम्स कराए जाते हैं।

Image credits: freepik.com