आईआईटी मद्रास इंजीनियरिंग कॉलेज की रैंकिंग में नंबर 1 पर है। यहां बीटेक की कुल 505 सीटें हैं। जेईई में मिली रैंकिंग के आधार पर एडमीशन होता है।
आईआईीटी दिल्ली देश में दूसरे रैंक का टॉप इंस्टीट्यूट है। बढ़िया कैंपस और फैसलिटी के साथ यहां बीटेक में 11 प्रोग्राम्स हैं। आईआईटी दिल्ली में कुल 799 सीटें हैं।
आईआईटी बॉम्बे का देश के टॉप इंजीनियरिंग कॉलेज में आता है। यहां कैंपस और फैसेलिटी बेजोड़ है। यहां बीटेक में कुल 1360 सीटें हैं। बीटेक के 9 प्रोग्राम यहां कराए जाते हैं।
रैंकिंग के मामले में आईआईटी कानपुर चौथे नंबर पर है। यहां इंजीनियरिंग में कुल 713 सीटें हैं और 8 बीटेक प्रोग्राम कराए जाते हैं।
आईआईटी रुड़की का नाम देश के पांचवें बेस्ट इंजीनियरिंग कॉलेजों में आता है। इसमें कुल 879 बीटेक सीटें हैं। इसके साथ ही बीटेक के 11 प्रोग्राम्स कराए जाते हैं।
आईआईटी खड़गपुर देश में टॉप 6 नंबर का कॉलेज है। यहां का कैंपस कमाल का है। इसके साथ की आईआईटी खड़गपुर में कुल 15 बीटेक प्रोग्राम कराए जाते हैं।
आईआईटी गुवाहाटी देश में 7वीं रैंक का कॉलेज है। कॉलेज में बीटेक की 702 सीटें हैं और यहां 10 इंजीनियरिंग प्रोग्राम कराए जाते हैं।
आईआईटी हैदराबाद इंजीनियरिंग की स्टडी के मामले में बेस्ट है। यहां बीटेक की कुल 294 सीटें हैं। इसके बीटेक के 9 प्रोग्राम्स यहां कराए जाते हैं।
तमिलनाडु स्थित एनआईटी तिरुचापल्ली इंजीनियरिंग कॉलेज में जोसा काउंसलिंग के आधार एडमीशन लिया जाता है। देश के टॉप 10 इंजीनियरिंग कॉलेजों में यहां 9वीं रैंक पर है।
कोलकाता स्थित जादवपुर यूनिवर्सिटी इंजीनियरिंग की पढ़ाई के मामले में 10वीं रैंक पर है। यहां बीटेक की 1256 सीटें हैं जबकि 16 बीटेक प्रोग्राम्स कराए जाते हैं।