अतहर आमिर खान यूपीएससी 2015 बैच के आईएएस अफसर हैं। टीना डाबी से शादी और डिवोर्स को लेकर वह चर्चा में रहे। उनकी गिनती मोस्ट हैंडसम IAS अफसरों में की जाती है।
Education Jun 15 2023
Author: Yatish Srivastava Image Credits:facebook
Hindi
अंसार शेख सबसे कम उम्र के आईएएस अफसर
अंसार शेख ने 2016 में यूपीएससी क्वालिफाई किया और महज 21 साल में IAS अफसर बने। वह पश्चिम बंगाल कैडर में पोस्टेड हैं।
Image credits: facebook
Hindi
यंग IAS के रूप में अमृतेश ने बटोरीं सुर्खियां
अमृतेश औरंगाबादकर 2011 बैच के आईएएस अफसर हैं. महाराष्ट्र में उनकी पोस्टिंग के दौरान वह सबसे कम उम्र के अधिकारी थे।
Image credits: google
Hindi
सोशल मीडिया पर छाए आईएएस रवि सिहाग
रवि कुमार सिहाग 2021 बैच के आईएएस अफसर हैं। सोशल मीडिया और यूथ के बीच रवि सिहाग काफी फेमस हैं।
Image credits: facebook
Hindi
आईएएस गौरव गोयल का कूल लुक
गौरव गोयल राजस्थान कैडर 2006 बैच के आईएएस अधिकारी हैं जो अपने कूल लुक के लिए काफी चर्चा में रहे थे।
Image credits: facebook
Hindi
IAS नागार्जुन गौड़ा का स्टाइलिश लुक
नागार्जुन बी गौड़ा वर्ष 2018 के आईएएस अफसर हैं. इनकी वाइफ सृष्टि देशमुख भी आईएएस अफसर हैं।
Image credits: facebook
Hindi
IAS मुकुंद कुमार: इंटलिजेंस और स्मार्टनेस का कॉम्बिनेशन
UPSC सिविल सेवा 2019 बैच के आईएएस अफसर मुकुंद कुमार ने पहले अटेम्प्ट में यूपीएससी क्वालिफाई किया। ये स्मार्ट वर्क और क्विक डिसीजन के लिए फेमस हैं।
Image credits: google
Hindi
ias jag pravesh
ये कोई टीवी स्टार नहीं आईएएस अफसर जग प्रवेश हैं। इन्होंने 2018 बैच में यूपीएससी क्वालिफाई किया था।
Image credits: facebook
Hindi
स्मार्ट आउटफिट के लिए IAS फेमस कुमार अनुराग
आईएएस कुमार अनुराग साल 2018 बैच के आईएएस अफसर हैं।अपने स्मार्ट लुक के लिए यह सोशल मीडिया पर फेमस हैं।