Hindi

मोस्ट हैंडसम आईएएस अफसर अतहर आमिर

अतहर आमिर खान यूपीएससी 2015 बैच के आईएएस अफसर हैं। टीना डाबी से शादी और डिवोर्स को लेकर वह चर्चा में रहे। उनकी गिनती मोस्ट हैंडसम IAS अफसरों में की जाती है।

Hindi

अंसार शेख सबसे कम उम्र के आईएएस अफसर

अंसार शेख ने 2016 में यूपीएससी क्वालिफाई किया और महज 21 साल में IAS अफसर बने। वह पश्चिम बंगाल कैडर में पोस्टेड हैं।

Image credits: facebook
Hindi

यंग IAS के रूप में अमृतेश ने बटोरीं सुर्खियां

अमृतेश औरंगाबादकर 2011 बैच के आईएएस अफसर हैं. महाराष्ट्र में उनकी पोस्टिंग के दौरान वह सबसे कम उम्र के अधिकारी थे। 

Image credits: google
Hindi

सोशल मीडिया पर छाए आईएएस रवि सिहाग

रवि कुमार सिहाग 2021 बैच के आईएएस अफसर हैं। सोशल मीडिया और यूथ के बीच रवि सिहाग काफी फेमस हैं।

Image credits: facebook
Hindi

आईएएस गौरव गोयल का कूल लुक

गौरव गोयल राजस्थान कैडर 2006 बैच के आईएएस अधिकारी हैं जो अपने कूल लुक के लिए काफी चर्चा में रहे थे।

Image credits: facebook
Hindi

IAS नागार्जुन गौड़ा का स्टाइलिश लुक

नागार्जुन बी गौड़ा वर्ष 2018 के आईएएस अफसर हैं. इनकी वाइफ सृष्टि देशमुख भी आईएएस अफसर हैं।  

Image credits: facebook
Hindi

IAS मुकुंद कुमार: इंटलिजेंस और स्मार्टनेस का कॉम्बिनेशन

UPSC सिविल सेवा 2019 बैच के आईएएस अफसर मुकुंद कुमार ने पहले अटेम्प्ट में यूपीएससी क्वालिफाई किया। ये स्मार्ट वर्क और क्विक डिसीजन के लिए फेमस हैं।

Image credits: google
Hindi

ias jag pravesh

ये कोई टीवी स्टार नहीं आईएएस अफसर जग प्रवेश हैं। इन्होंने 2018 बैच में यूपीएससी क्वालिफाई किया था।

Image credits: facebook
Hindi

स्मार्ट आउटफिट के लिए IAS फेमस कुमार अनुराग

आईएएस कुमार अनुराग साल 2018 बैच के आईएएस अफसर हैं।अपने स्मार्ट लुक के लिए यह सोशल मीडिया पर फेमस हैं।

Image credits: google

अपनी खूबसूरती से इन महिला IAS और IPS अफसरों ने बटोरीं सुर्खियां

NHPC में जूनियर इंजीनियर और हिन्दी ट्रांसलेटर पद पर होंगी भर्तियां

HPSC Recruitment 2023: एचपीएससी ने 49 पदों पर निकाली भर्तियां

UPSSSC Recruitment 2023: एक्सरे टेक्नीशियन के 382 पदों पर होगी भर्ती