NHPC की ओर से जूनियर इंजीनियर और ट्रांसलेटर की पोस्ट के लिए निकाली गई वैकेंसी। 388 पोस्ट पर होगी भर्ती।
Image credits: freepik.com
Hindi
NHPC में 388 Posts के लिए करें online apply
NHPC की ओर से निकाली गई जूनियर इंजीनियर और ट्रांसलेटर की पोस्ट के लिए nhpcindia.com पर करें अप्लाई।
Image credits: freepik.com
Hindi
Translator के लिए क्वालिफिकेशन
कैंडिडेट का इंग्लिश के साथ हिंदी में मास्टर डिग्री या एक साल एक्सपीरियंस के साथ पीजी या फिर इंग्लिश से हिंदी में अनुवाद पर डिग्री या डिप्लोमा होना जरूरी।
Image credits: freepik.com
Hindi
Junior Engineer के लिए क्वालिफिकेशन
NHPC में निकाली गई भर्ती में जूनियर इंजीनियर के लिए कैंडिडेट को मिनिमम 60% मार्क्स के साथ इंजीनियरिंग में डिप्लोमा होना चाहिए।
Image credits: freepik.com
Hindi
जेई और ट्रांसलेटर का पैकेज भी शानदार
एनएचपीसी में जूनियर इंजीनियर को 29,600 से 1,19,500 रुपये प्रति माह और ट्रांसलेटर को 27 हजार से 1, 05, 000 तक प्रति माह सैलरी दी जाएगी।
Image credits: freepik.com
Hindi
NHPC रिक्रूटमेंट के लिए एज लिमिट तय
एनएचपीसी की ओर से निकाली गई भर्ती के लिए जनरल कैंडिडेट के लिए 30 साल एज लिमिट तय की गई है। SC/ST को 5 साल, OBC को 3 साल छूट दी गई है।