Hindi

डीएमएफटी में 225 पदों पर निकली भर्तियां

जिला खनिज फाउंडेशन ट्रस्ट (DMFT) में 225 पदों पर निकली बंपर भर्ती।  कैंडिडेट जल्द करें अप्लाई। 

Hindi

इन पदों पर होगी भर्तियां

रेडियोलॉजिस्ट, गायनोलॉजिस्ट, पीडियाट्रिशियन, ऑर्थोपेडिक, एनेस्थेटिस्ट, आई स्पेशलिस्ट, ईएनटी एक्सपर्ट, सर्जन, डर्मेटोलॉजिस्ट और जनरल फिजिएन की पोस्ट पर होगी भर्ती।

Image credits: freepik.com
Hindi

एप्लीकेशन ऑफलाइन ही भेजनी होगी

कैंडिडेट्स को भर्ती के लिए सभी डॉक्यूमेंट के साथ एप्लीकेशन फार्म निर्धारित पते पर भेजना होगा। 

Image credits: freepik.com
Hindi

20 जून हैं एप्लाई करने की लास्ट डेट

डीएमएफटी में अप्लाई करने की लास्ट डेट 20 जून तय की की गई है। 

Image credits: freepiik.com
Hindi

हर पोस्ट के लिए अलग क्ववालिफिकेशन

अलग-अलग पदों के लिए एमएस/एमडी/डीएनबी/डीजीओ आदि डिग्री/डिप्लोमा होना जरूरी है। इसके साथ ही एज लिमिट भी तय है।

Image credits: freepik.com
Hindi

एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया देख कर ही एप्लाई करें

कैंडिडेट DMFT की ओर से निकाली गई भर्तियों के लिए एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया अच्छे से देखने के बाद ही अप्लाई करें। 

Image credits: freepik.com

CDAC Recruitment 2023: सीडैक ने 360 पदों पर निकाली बंपर भर्तियां

PNB Recruitment 2023: पंजाब नेशनल बैंक में ढेरों जॉब, यहां करें अप्लाई

CUET UG 2023: आखिरी 15 दिनों में कैसे करें तैयारी, काम आएंगे 10 Tips

6 साल,12 सरकारी नौकरी, पटवारी से IPS बने प्रेमसुख डेलू की ऐसी है कहानी